
टापू में तब्दील हुआ यह गांव, झमाझम बारिश से दो नदियां उफान पर, 12 घंटे डूबा रहा पुल
डिंडौरी. जिले के ऊपरी क्षेत्र में बुधवार से झमाझम बारिश का दौर जारी है, लगातार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं। जिला मुख्यालय में नर्मदा नदी भी उफान पर है और बाढ़ के चलते नर्मदा तटों में बने मंदिर डूब चुके हैं। बाढ़ देखने लोगों की भीड़ नर्मदा तटों पर पहुंच रही है। झमाझम बारिश के चलते सिवनी नदी और सोन तीरथ नदी उफान पर है। लगभग 12 घंटे से पुल डूबा हुआ है और कई फिट पानी पुल के ऊपर से बह रहा है, जिससे 15-20 गांवों का सम्पर्क टूट गया है। गोपालपुर से गोरखपुर मार्ग बंद हो गया है जिससे गोपालपुर टापू में तब्दील हो गया है। झमाझम बारिश से खेतों में लबालब पानी भर गया है। बाढ़ के कारण नदी किनारे बने घर एवं मंदिरों में पानी भर गया है।
जनजीवन अस्त व्यस्त, सडक़ पर भरा पानी
गाड़ासरई. बीती रात बादलों की तेज गडगड़़ाहट के साथ भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। ग्राम पंचायत गाड़ासरई के मुख्य मार्ग डिंडोरी अमरकंटक मार्ग में पानी भर गया। कई बार कोशिश करने के बाद आज तक ग्राम पंचायत गाड़ासरई के मुख्य मार्ग में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई, जिस कारण से बारिश होते ही लगभग 500 मीटर के एरिया में पूरी तरह से पानी भर जाता है। जलभराव के कारण आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। छात्र पैदल विद्यालय जाते हैं एवं पैदल विद्यालय से आते हैं, पानी भर जाने के कारण आने जाने वाले वाहनों की वजह से पानी का छीटा उन पर पड़ता है जो कि बैग व ड्रेस को खराब कर देता है। हाल ही में जलभराव की वजह से बस चालक व स्थानीय लोगों के बीच विवाद की स्थिति बन गई थी, काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ था। सडक़ में जलभराव की वजह से आए दिन ऐसी स्थिति निर्मित होती है।
पूरा दिन बंद रहे ग्रामीण अंचलों के मार्ग
गोरखपुर. जनपद पंचायत करंजिया कि गोरखपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में बारिश के चलते नदी नाले उफान पर रहे। गुरुवार को गोरखपुर और पाटन के मध्य सिवनी नदी पर बने पुल पर दिन भर पानी का स्तर बढ़ा रहा। खेतों में पानी भरने से फसलों के नुकसान की संभावना है। इसी तरह क्षेत्र के ग्रामीण मार्ग झनकी से सढवाछापर, गोपालपुर से ढिमरान टोला मार्ग में सिवनी नदी में बने पुल के ऊपर पानी आ जाने के कारण दिनभर मार्ग बंद रहा। ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में बीती रात तेज बारिश हुई है, इसी कारण से नदी नाले उफान पर हैं। लगातार बारिश के चलते जगह जगह ओवरफ्लो होकर पानी बह रहा है। गुरुवार को भी गोपालपुर गांव के पास से बहने वाली सिवनी नदी में पुल के ऊपर पानी आने से दिनभर मार्ग बंद रहा। लोग अपने-अपने गंतव्यों तक जाने के लिए परेशान रहे। घंटों इंतजार के बाद भी नदी का जलस्तर कम नहीं हुआ। ऐसे में आमजन काफी परेशान नजर आए। लगातार बाढ़ की वजह से बाधित आवागमन से त्रस्त ग्रामीणों ने सिवनी नदी पर ऊंचा पुल बनाने की मांग जिला प्रशासन से की हैं।
मेंहदवानी क्षेत्र में बारिश का इंतजार
ऊपरी क्षेत्रों में जहां झमाझम बारिश हो रही है वहीं मेंहदवानी क्षेत्र में लोग बारिश का इंतजार कर रहे है। बताया जा रहा है कि 3-4 दिन से यहां तेज बारिश नहीं हुई, जिसके चलते किसानों को धान की फसल सूखने का डर सता रहा है। वहीं पानी नहीं गिरने से बेतहाशा गर्मी के साथ उमस लोगों को बेचैन कर रही है। तापमान में भी असर नहीं है।
Published on:
22 Sept 2023 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
