22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल हाईवे में हुए सडक़ हादसे में दो लोगों की हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल

बाइक में सवार तीन लोगों को सामने से आ रहे मालवाहक ने मारी टक्कर

less than 1 minute read
Google source verification
Two killed, one seriously injured in road accident on National Highway

Two killed, one seriously injured in road accident on National Highway

डिंडोरी/गाड़ासरई. रविवार की सुबह हुए सडक़ दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी में बताया गया कि सुबह 6 बजे शहडोल पंडरिया नेशनल हाईवे पर ग्राम सुकलपुरा के पास बाइक सवार तीन युवकों को सामने से आ रही मालवाहक ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार चित्रभान मार्को 24 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। वहीं साथ कैलाश सिंह परस्ते 21 वर्ष को गंभीर हालत में गाड़ासरई के स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। तीसरे साथी मनीष तेकाम 21 वर्ष को गंभीर चोट आने पर जबलपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि तीनों बाइक सवार टेड़ी लालपुर के निवासी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी वेदराम हनोते अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया व मर्ग कायम करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
समझाइश के बाद भी नहीं माने ऑटो चालक, काटा चालान
पुलिस की समझाइश के बाद भी ऑटो चालकों की मनमानी कम नहीं हो रही। ऑटो चालकों की इस मनमानी पर गाड़ासरई पुलिस ने सख्त रूख अपनाते हुए रविवार साप्ताहिक बाजार में लापरवाही बरतने वाले ऑटो चालकों के पर कड़ी कार्रवाई की है। बस स्टैंड, मझियाखार रोड, लाल चौक और स्टेट बैंक के पास सवारियों से भरी 16 ऑटो के मौके पर ऑनलाइन चालान काटे गए। गाड़ासरई पुलिस ने पूर्व में ऑटो चालकों को सप्ताहिक बाजार के दिन अंदर ऑटो लाने के लिए मना किया था। इसके बाद भी सप्ताहिक बाजार में ऑटो चालकों की धमा चौकड़ी कम नहीं हो रही थी। इससे आवागमन अवरुद्ध होता है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुलिस का कहना है कि आवागमन अवरुद्ध करने पर आगे भी इनके ऊपर कार्रवाई होती रहेगी।