23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत भवन में दिन दहाड़े सचिव कर रहा था वाईन पार्टी

dindori सिमरिया पंचायत का मामला

2 min read
Google source verification
Wine party was doing the party day at the Panchayat Bhavan.

Wine party was doing the party day at the Panchayat Bhavan.

डिंडोरी। जिले में कमिश्नर के दौरा कार्यक्रम के बीच नजदीकी ग्राम पंचायत सिमरिया के इ-पंचायत भवन में दिन दहाड़े सचिव और और उसके दोस्तों की शराब चिकिन पार्टी का मामला प्रकाश में आया है। शनिवार की दोपहर ग्रामीणों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और मीडिया को देख सचिव और उसके गुर्गे भाग निकले। हालांकि पुलिस ने पंचायत भवन के अंदर से शराब की बोतल बरामद कर संबंधित विभाग को कार्रवाई हेतु पत्र लिखा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर पुलिस को जानकारी मिली थी कि ग्राम पंचायत सिकरिया के पंचायत भवन के भीतर शराब तथा चिकिन पार्टी चल रही है। इस दौरान भवन के अंदर गाली गलौच की जानकारी भी पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना पर अमल करते हुये मौके पर पहुंची पुलिस की भनक पाकर ग्राम सचिव दिगंबर चौहान और उसके पांच साथी यहां से भाग निकले। पंचायत भवन से पुलिस ने अंग्रेजी शराब जप्त कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि दिगंबर चौहान को हाल ही में सिमरिया पंचायत का प्रभार सौंपा गया था। ग्रामीणों ने दिगंबर और उसके साथियों पर रोजाना शराबखोरी करके गालीगलौज के आरोप भी लगाये हैं।
घर में घुसी कार कोई हताहत नहीं
डिंडोरी। सिटी कोतवाली अंतर्गत मंडला रोड पर स्थित केवलारी गांव में एक तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 52 सीए 114 रोड किनारे डेराराम यादव के कच्चे मकान में घुस गयी। जिससे मकान को नुकसान है, लेकिन घर में किसी के उपस्थित न रहने से जनहानि टल गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक नशे में था।
दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत
शाहपुर। शाहपुर थाना अंतर्गत ग्राम बरबसपुर के पास आमने सामने की मोटर साइकिलों की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गये। बताया जा रहा है कि इंदु सिंह 35 वर्ष बल्ही ग्राम नरेश 20 वर्ष को चोटें आई हैं। जिन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया। वहीं इंदु सिंह की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।