scriptभारत में कोरोना वायरस के 5,05,265 मामले सक्रिय, रिकवरी रेट 92 प्रतिशत | 5,05,265 cases of coronavirus active in India | Patrika News

भारत में कोरोना वायरस के 5,05,265 मामले सक्रिय, रिकवरी रेट 92 प्रतिशत

locationनई दिल्लीPublished: Nov 10, 2020 07:45:10 pm

देश में संक्रमण के कुल आंकड़े 85,91,730 हो गए और मृत्यु संख्या 1,27,059 तक पहुंच गई।

भारत में कोरोना वायरस के 5,05,265 मामले सक्रिय, रिकवरी रेट 92 प्रतिशत

भारत में कोरोना वायरस के 5,05,265 मामले सक्रिय, रिकवरी रेट 92 प्रतिशत

नई दिल्ली । भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 38,073 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इसी अवधि में संक्रमण से 448 और मरीजों की मौत हो गई है। इन आंकड़ों के साथ देश में संक्रमण के कुल आंकड़े 85,91,730 हो गए और मृत्यु संख्या 1,27,059 तक पहुंच गई। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को दी। वर्तमान में यहां 5,05,265 सक्रिय मामले हैं, जबकि 79,59,406 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

मंत्रालय के डेटा के अनुसार, देश में रिकवरी दर 92.64 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने सोमवार को 10,43,665 सैंपल टेस्ट किए, जिनके साथ अब तक कुल जांचे गए नमूनों की संख्या 11,96,15,857 हो गई।

महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां कुल 1,00,488 सक्रिय मामलें और 45,325 मौत दर्ज की गई हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड के 5,023 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं बीते दिन यानी रविवार को दिल्ली में 7,745 नए मामले देखे गए थे, जो नई दिल्ली में महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक दैनिक मामले थे। वहीं वैश्विक स्तर पर जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार कुल मामलों ने 5 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है, जबकि संक्रमण से हुई मृत्यु 12,62,413 तक पहुंच गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो