
A reward of 1000 yuan for testing corona virus in China
बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बुखार के लक्षण वाले मरीज खुद अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य जांच कराएं। प्रशासन ने लोगों को जांच के लिए प्रोत्साहित करने के लिए खुद जांच के लिए अस्पताल पहुंचने वालों को 1000 युआन इनाम देने की घोषणा की है।
बताया जाता है कि हुबेई प्रांत के प्रशासन ने इस तरह की पहल यह देखने के बाद किया है कि एक करोड़ से अधिक की आबादी वाले शहर वुहान की सड़कों पर इन दिनों चहल-पहल नहीं है और यह कुछ हद तक सुनसान नजर आता है। वायरस की चपेट में आने की आशंका के मद्देनजर लोग अपने घरों में दुबके हैं और वे बाहर नहीं निकल रहे।
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, हुबेई प्रांत प्रशासन ने कहा कि जिन निवासियों को बुखार के लक्षण दिखे, वह तुरंत अस्पताल पहुंचकर जांच करवाएं। जो निवासी खुद अस्पताल पहुंचकर जांच करवाएंगे, उन्हें 1000 युआन की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
इस बीच चीन के कामर्स मिनिस्ट्री ने कहा कि 21 देशों और एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा दान की गई 70 लाख मेडिकल मास्क, तीन लाख प्रोटेक्टिव सूट और दो लाख चश्मे (गॉगल्स) चीन पहुंच चुके हैं और जल्द ही इसे लोगों को वितरित किया जाएगा।
उधर बीजिंग प्रशासन ने आम लोगों के एन95 मास्क लगाने पर पाबंदी लगा दी है। इसी तरह का फैसला पूर्वी प्रांत के झेजियांग प्रांत में लागू किया गया है। इसका मकसद यह है कि एन95 मास्क उन मेडिकल प्रेफेशनल को मिले, जो इस महामारी से ग्रस्त लोगों के इलाज में लगे हुए हैं।
चीन में कोरोना वायरस महामारी से अब तक 811 लोगों की मौत हो चुकी है और 37,198 लोग संक्रमित हैं। जबकि 2003 में सार्स के फैलाव के दौरान दुनियाभर में 774 लोगों की मौत हुई थी और 8437 लोग संक्रमित हुए थे। इस बीमारी का प्रसार अब तक करीब 20 देशों में हो चुका है।
Published on:
09 Feb 2020 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
