11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एक एेसी बीमारी जिसमें अापका हाथ ही बन जाता है ‘दुश्मन’

कोई आपका गला घोंट रहा है। जागकर देखते हैं कि जो आपने महसूस किया वह सच है लेकिन आश्चर्य कि गला घोंटने वाला हाथ आपका अपना बायां हाथ है। आप चाहकर भी उसे रोक नहीं पा रहे, वह आपके कहे में नहीं, आपके बस में नहीं। बड़ी मुश्किल से आप अपने सीधे हाथ से गले से एक-एक अंगुली हटाकर मुक्त करते हैं, जैसे किसी दूसरे के हाथ से अपना गला छुड़ाया हो।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Jan 15, 2019

alien-hand-syndrome

कोई आपका गला घोंट रहा है। जागकर देखते हैं कि जो आपने महसूस किया वह सच है लेकिन आश्चर्य कि गला घोंटने वाला हाथ आपका अपना बायां हाथ है। आप चाहकर भी उसे रोक नहीं पा रहे, वह आपके कहे में नहीं, आपके बस में नहीं। बड़ी मुश्किल से आप अपने सीधे हाथ से गले से एक-एक अंगुली हटाकर मुक्त करते हैं, जैसे किसी दूसरे के हाथ से अपना गला छुड़ाया हो।

कल्पना कीजिए, आप आराम से कुर्सी पर लेटे हैं। आंख लगी है कि गले पर किसी के हाथ की जकडऩ महसूस कर आप जाग जाते हैं। कोई आपका गला घोंट रहा है। जागकर देखते हैं कि जो आपने महसूस किया वह सच है लेकिन आश्चर्य कि गला घोंटने वाला हाथ आपका अपना बायां हाथ है। आप चाहकर भी उसे रोक नहीं पा रहे, वह आपके कहे में नहीं, आपके बस में नहीं। बड़ी मुश्किल से आप अपने सीधे हाथ से गले से एक-एक अंगुली हटाकर मुक्त करते हैं, जैसे किसी दूसरे के हाथ से अपना गला छुड़ाया हो।

ऐसा होता है मस्तिष्क के अग्र भाग फ्रंटल लोब के निचले हिस्से के क्षतिग्रस्त होने पर। साथ में कॉर्पस केलोसम के आगे के भाग की भी क्षति होती है। कॉर्पस केलोसम नर्व फाइबर्स का सेतु होता है जो दाएं व बाएं सेरीब्रल हेमिसफियर्स को आपस में जोड़ता है, आपस में सूचनाओं का आदान प्रदान होता है। कार्य समन्वय होता है। सेतु के क्षतिग्रस्त होने पर यह सम्बन्ध विच्छेद हो जाता है और अपना हाथ ही पराया हो जाता है। इसे एलियन हैन्ड सिंड्रोम कहते हैं। मरीज ऑफिस टेबल पर बैठा दाएं हाथ से कलम से कुछ लिख रहा है। तभी बिना उसकी इच्छा के, बिना उसको भान हुए, उसका बायां हाथ आता है और टेबल पर रखे पानी के गिलास को जकड़ लेता है। वह हाथ पराए हाथ की तरह काम करता है। गला दबाने की विकृत क्रिया इसी का प्रारूप है। कुछ मरीजों में तो हाथों का यह परायापन इस हद तक होता है कि एक दूसरे के विपरीत काम करते हैं। दायां हाथ कमीज के बटन लगा रहा है तो बायां हाथ बटन खोल रहा है। दायां हाथ गिलास उठाने की कोशिश कर रहा है तो बायां हाथ रोक रहा है। सही हाथ मौजा पहनाता है तो पराया बना हाथ उसे उतार देता है। ऐसी विरोधी प्रक्रियाएं अमूमन कॉर्पस केलोसम के क्षतिग्रस्त होने पर होती हैं। एक महिला को बचपन से मिर्गी के भीषण दौरे पड़ते थे। जब दवाओं से दौरे काबू में नहीं आए तो डॉक्टर ने ऑपरेशन कर कॉर्पस केलोसम को काट दिया। मिर्गी के दौरे ठीक हो गए। डॉक्टर को दिखाने गई थी। हटात् डॉक्टर 'अरे! यह तुम क्या कर रही हो? ब्लाउज के बटन क्यों खोल रही हो? महिला को भान ही नहीं था कि उसका एक हाथ बटन खोल रहा है। झेंपते हुए उसने दूसरे हाथ से बटन बंद किए। डॉक्टर से मुखातिब हुई तब तक तो उसका पहला हाथ फिर बटन खोलने लगा।

मस्तिष्क के इस भाग को एन्टीरियर सेरिब्रल आर्टरी रक्त सप्लाई करती है जिसके अवरुद्ध होने पर (थ्रोम्बोसिस) इस भाग का मस्तिष्क घात होता है जिसके फलस्वरूप होता है एलियन हैन्ड सिंड्रोम। दाएं ओर के मस्तिष्क घात में बायां हाथ और बाएं ओर के घात में दायां हाथ। (लेखक वरिष्ठ चिकित्सक हैं।)