5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सभी ब्रेन ट्यूमर कैंसर नहीं, न पालें भ्रम

Brain Tumor: मस्तिष्क में जब कुछ कोशिकाएं, असामान्य रूप से पनपकर एक गुच्छा बना लेती हैं तो यह ब्रेन ट्यूमर कहलाती हैं। सभी ब्रेन ट्यूमर कैंसर वाले नहीं होते हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
All brain tumors are not cancer, Know the basic facts

सभी ब्रेन ट्यूमर कैंसर नहीं, न पालें भ्रम

Brain Tumor: मस्तिष्क में जब कुछ कोशिकाएं, असामान्य रूप से पनपकर एक गुच्छा बना लेती हैं तो यह ब्रेन ट्यूमर कहलाती हैं। सभी ब्रेन ट्यूमर कैंसर वाले नहीं होते हैं। कैंसर के ट्यूमर दो प्रकार के होते हैं, प्राइमरी और सेकंडरी। प्राइमरी ट्यूमर, मस्तिष्क में विकसित होता है। सेकंडरी ट्यूमर कहीं और विकसित होता है और मस्तिष्क तक पहुंच जाता है, इसे मेटास्टैटिक ट्यूमर भी कहते हैं। ब्रेन ट्यूमर में तंत्रिका तंत्र की कार्यप्रणाली प्रभावित होती है।

किन लक्षणों से ब्रेन ट्यूमर को पहचानें?
तेज सिरदर्द के साथ उल्टी हो तो इसे गंभीरता से लें। यह ब्रेन ट्यूमर का सबसे प्रारंभिक संकेत है। अन्य लक्षणों में प्रमुख हैं- धुंधला दिखाई देना, चीजें दो-दो दिखाई देना, संतुलन न रहना, बोलने और सुनने में परेशानी होना और चक्कर आना है। ऐसे व्यक्ति जिन्हें कभी यह समस्या नहीं रही हो। वे जरूर ध्यान दें।

ब्रेन ट्यूमर के क्या कारण हैं?
ब्रेन ट्यूमर किसी को भी हर उम्र में हो सकता है। यह क्यों होता है, इसके स्पष्ट कारणों का तो पता नहीं चला है। हालांकि कुछ कारक हैं जो इसका खतरा बढ़ाते हैं। इनमें आनुवांशिक कारण प्रमुख है। रेडिएशन थैरेपी ले चुके मरीजों में ब्रेन ट्यूमर की आशंका सामान्य लोगों से अधिक होती है।