एंटीबायोटिक जैल से दूर होगा ईयर इनफेक्शन
अमरीका के मैसाच्यूसेट्स यूनिवर्सिटी के पीडियाट्रिक सेल ने हाल ही बच्चों के कान में होने वाले ओटिटिस मेडिया संक्रमण के उपचार

अमरीका के मैसाच्यूसेट्स यूनिवर्सिटी के पीडियाट्रिक सेल ने हाल ही बच्चों के कान में होने वाले ओटिटिस मेडिया संक्रमण के उपचार के लिए बायोइंजीनियरिंग जैल को मददगार माना है। शोधकर्ताओं के अनुसार सामान्य एंटीबायोटिक दवाओं के बजाय दवा के रूप में जैल की एक डोज एंटीबायोटिक कोर्स की तरह काम करती है। यह धीरे-धीरे कान के पर्दे तक फैलकर संक्रमण को खत्म करता है।
अध्ययन में सामने आया है कि कान में होने वाला यह बेहद आम संक्रमण है, जिसे ओटिटिस मेडिया भी कहते हैं जो अक्सर विषाणुओं या जीवाणुओं की वजह से होता है।इसके आम लक्षणों में कान में दर्द और कुछ मामलों बुखार होता है। इससे कान से तरल पदार्थ बहने लगता या सुनने में दिक्कत होती है। हालांकि ज्यादातर कान के संक्रमण खुद ब खुद ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ में एंटीबायोटिक की जरूरत पड़ती है।
कान के लिए उच्च एंटीबायोटिक खुराक की जरूरत होती है। इस जेल के जरिए कोई बाल चिकित्सक एक बार में ही पूरा एंटीबायोटिक कोर्स के बराबर उपचार दे सकता है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Disease and Conditions News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi