
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक ऐसी शारीरिक समस्या से पीड़ित हैं, जिसमें शरीर में बेहद दर्द होता है। बल्जिंग Disc समस्या किसी को भी हो सकती है। ये नर्वस सिस्टम की कमजोरी से होने वाली बीमारी होती है। तो चलिए जानें ये बीमारी है क्या और इसमें शरीर में कहा दर्द होता है।
क्या होता है बल्जिंग Disc? (What is Bulging Disc)
बल्जिंग Discउन लोगों में अधिक देखने को मिलता है जो बेहद ही आरामदायक लाइफस्टाइल जीते हैं। कई बार अधिक फीजियोथेरेपी कराने से भी यह दिक्त होती है। वहीं, गलत तरीके से लंबे समय तक बैठे रहने, रीढ़ की हड्डी पर दबाव पड़ने के कारण भी बल्जिंग Disc हो जाता है। ये एक रीढ़ की हड्डी में होने वाली बीमारी होती है। जो शरीर के दूसरे अंग को भी प्रभावित करने लगती हैं और व्यक्ति शरीर में बेहद दर्द महसूस करने लगता है। ये बीमारी उनमें अब ज्यादा नजर आती है जो लगातार बैठकर काम करने की आदि होते हैं।
इंटरवर्टेब्रल Disc वरटेब्रा के बीच शॉक एब्जॉवर की तरह काम करता है, लेकिन इस बीमारी में इंटरवर्टेब्रल Disc का आंतरिक भाग Disc से बाहर निकलने लगता है। Disc पर एक मोटी बाहरी परत होती है, जो एक नर्म, जेल जैसे केंद्र से घिरी होती है। बल्जिंग Disc, हर्नियेटेड Disc का कारण बन सकता है। बल्जिंग Disc की समस्या तब होती है, जब फैलाव या उभार आसपास की नर्व रूट्स पर दबाव डालने लगते है, जिससे दर्द होता है और रीढ़ की हड्डी से होते हुए नीचे के भाग या शरीर के अन्य भागों में भी बढ़ने लगता है।
ऐसे लोगों में हो सकती है बल्जिंग Disc की समस्या
एक ही जगह पर लगातार बैठे रहने वाले लोगों को ये बीमारी होती है। क्योंकि इससे नर्वस सिस्टम पर बुरा असर पड़ता है। इस बीमारी का असर हर्नियेटेड Disc पर निर्भर करता है। यदि हर्नियेटेड Disc(Herniated disc) लोअर बैक में है, तो आपको जांघों और नितंबों में सबसे ज्यादा दर्द होगा और हर्नियेटेड Discगर्दन में है, तो आपको कंधे और हाथों में दर्द महसूस होगा।
बल्जिंग Disc के लक्षण (Symptoms of Bulging Disc)
बल्जिंग Disc से बचाव के उपाय
Published on:
31 Mar 2022 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
