scriptकम उम्र में गठिया होने के हो सकते हैं ये संकेत,जानिए लक्षण और इससे बचने के उपाय | Arthritis in young people know here the causes and symptoms | Patrika News

कम उम्र में गठिया होने के हो सकते हैं ये संकेत,जानिए लक्षण और इससे बचने के उपाय

locationनई दिल्लीPublished: Sep 28, 2021 03:23:50 pm

Submitted by:

Neelam Chouhan

गठिया रोग जिससे कि अधिक उम्र के व्यक्ति ही नहीं बल्कि आजकल कम उम्र के लोग भी इस बीमारी से जूझ रहे हैं। आपको भी इसके बारे में जानना चाहिए।

Arthritis

Arthritis

नई दिल्ली। गठिया जिसे इंग्लिश में Arthritis नाम से भी जाना जाता है। ये बीमारी आमतौर में बड़े व बुजुर्गों में देखने को मिलती है। लेकिन आजकल गठिया जैसी बीमारी ने युवाओं को भी अपने गिरफ्त में ले लिया है। क्योंकि आजकल कि लाइफस्टाइल ही कुछ ऐसी हो गयी है। सुबह देर तक सोना,रात में देर तक जागना,प्रॉपर डाइट फॉलो न करना,फ़ास्ट फ़ूड का सेवन ज्यादा करना,व्यायाम न करना आदि ऐसी चीज़ें हैं जो गठिया जैसी बीमारी को आमंत्रित करती है। जिससे की कम उम्र के लोग गठिया जैसी बीमारी से परेशान होते नजर आते हैं। गठिया की बात करें तो ये शरीर में कैल्शियम की कमी के कारण भी हो सकती है। इसके होने पर जोड़ों में ऐठन,दर्द व सूजन बनी रहती है। और चाल-फेर करने में भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इसलिए आपको भी ये जानने की जरुरत है कि गठिया जैसी बीमारी के पीछे क्या कारण।
युवाओं को गठिया होने में कौन-कौन से लक्षण नजर आ सकते हैं
सबसे पहले देखा जाए तो चाल-फेर में दिक्कत महसूस हो सकती है। वहीं आप बार-बार उठने बैठने में भी दर्द का सामना कर सकते हैं। आपके जोड़ों में सूजन का लगातार बने रहना। वहीं हाथ-पैरों की उंगलियों में भी जलन-दर्द का होते रहना। ये समस्या धीरे-धीरे और गंभीर होती जाती है। इसलिए आपको सही समय में अपना चेकअप वा इलाज शरू कर देना चाहिए। ताकि ये समस्या गंभीर न हो जाए।
कम उम्र में गठिया होने के हो सकते हैं ये संकेत,जानिए लक्षण और इससे बचने के उपाय
कम उम्र में गठिया होने के कौन-कौन से कारण हो सकते हैं
जब व्यक्ति का वजन ज्यादा होता है तो गठिया की समस्या हो सकती है। क्योंकि वजन ज्यादा होने के कारण रीढ़ की हड्डी में ज्यादा प्रेशर पड़ता है। जिसके कारण भी गठिया जैसी समस्या हो सकती है। यदि आप एक ही जगह गलत पोजीशन में बैठते हैं तो ये भी आपके लिए गठिया रोग जैसी समस्याओं को खड़ी कर सकता है। यदि आप मेटाबॉलिज्म का अच्छी तरह से ध्यान नहीं देते हैं तो भी मेटाबॉलिज्म बिगड़ना शुरू हो जाता है। जिससे कि गठिया जैसी समस्या उतपन्न हो सकती है।
कम उम्र में कैसे कर सकते हैं गठिया से बचाव
अपने डाइट में अधिक ध्यान दे। ऐसे चीजों को डाइट में शामिल करें जिनमें ओमेगा 3 भरपूर मात्रा में पाया जाता हो। वेट को नियंत्रण में रखे। रोजाना 8 से 10 गिलास पानी का सेवन जरूर करें। और अच्छी नींद का लेना भी बहुत जरूरी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो