5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किडनी को ताकत देंगे ये आयुर्वेदिक उपाय, जानें इनके बारे में

आयुर्वेद के अनुसार भी ज्यादा तरल पदार्थ पीना किडनी को सेहतमंद रखता है व ब्लड को भी शुद्व रखता है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Oct 15, 2019

किडनी को ताकत देंगे ये आयुर्वेदिक उपाय, जानें इनके बारे में

Ayurvedic remedies for kidney healthy

किडनी को स्वस्थ रखने में दवाओं के अलावा आयुर्वेदिक तरीके भी उपयोगी हैं। गोखरू, पुनर्नवा जैसी कई जड़ी-बूटियां किडनी को मजबूत करने के साथ यूरिनरी टै्रक्ट से जुड़ी समस्याओं में भी लाभदायक हैं। आयुर्वेद के अनुसार भी ज्यादा तरल पदार्थ पीना किडनी को सेहतमंद रखता है व ब्लड को भी शुद्व रखता है।

ऊष्णउदक पाण क्रिया के तहत चार गुना पानी को उबालकर एक चौथाई होने पर सुबह के समय गुनगुना पीने से शुद्धिकरण का कार्य बेहतर तरीके से होता है। इससे किडनी अच्छे तरीके से काम करती है। जिनकी किडनी फेल हो चुकी है वे महानिंब पेड़ की पत्तियों की सब्जी का सुबह-शाम सेवन करें, इससे लाभ होगा।

पुनर्नवा, गोखरू व मकोय तीनों को मिलाकर दो लीटर पानी में उबालें। एक चौथाई होने पर इसे दिनभर सामान्य पानी के बजाय पीने से किडनी स्वस्थ रहेगी।

साबुत धनिया रात के समय एक गिलास पानी में भिगोकर सुबह मसलकर, छानकर पीएं। यूरिन संबंधी दिक्कत नहीं होगी।