23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बार-बार मुंह में छाले होना है शरीर में इन 6 समस्याओं का संकेत, जानें कैसे पाएं निजात

मुंह में छाले (Mouth Ulcers) बहुत ही कॉमन है, लेकिन अगर ये बार-बार होने लगे तो इसे सामान्य समझने की भूल नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ये शरीर में होने वाली 6 बीमारियों का संकेत हो सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Ritu Singh

Mar 30, 2022

mouth_ulcer_or_blisters_.jpg

मुंह के छाले कई बार पेट की गर्मी या दवाओं की गमी के कारण हो जाते हैं। लेकिन अगर आपको ये छाले हमेशा होते रहें तो आपको इसे इग्नोर बिलकुल नहीं करना चाहिए। मुंह को कैंकर सोर्स (Canker Sores In Hindi) भी कहा जाता है। ये छाले न केवल खाने-पीने में दिक्कत करते हैं, बल्कि कई बार बोलने में भी दिक्कत होती है। दर्द और जलन के कारण मन चिड़चिड़ा हो जाता है। यह समस्या तब और गंभीर होती है जब ये बार-बार होने लगे।

छाले मुंह में मसूड़ों पर, गालों के आसपास, जीभ और कई बार तालु के ऊपर भी हो जाते हैं। कई मामलों में ये होंठ के बाहर तक होने लगते हैं। छोटे-छोटे और दर्दनाक दाने घाव की तरह महसूस होते हैं। ये दानें कई बार पक भी जाते हैं। हालांकि मुंह के छाले एक से दो सप्ताह के भीतर ठीक हो जाते हैं, और आमतौर संक्रामक नहीं होते हैं, लेकिन कुछ लोग इन छालों को बार-बार (Frequent Mouth Ulcers ) महसूस करते है।

मुंह में छाले होने के सामान्य कारण (Mouth Blister Normal Causes)

इन 6 वजहों से बार-बार मुंह में होने लगते हैं छाले

शरीर में पित्त असंतुलन-अगर आप पित्त प्रकृति के हैं और आपको पित्त ज्यादा बनती है तो छाले आपको हो सकते है। पित के एसिडिटक तत्व पेट से बाहर आने के कारण ऐसा होता है। कई बार ये अल्सर होने का भी संकेत होता है।
लिवर की खराबी- अगर लिवर सही तरीके से काम नहीं कर रहा तो भी आपको छाले की समस्या होगी। लिवर से पित्त निकल कर खून में मिलने लगता है इससे शरीर में अशुद्धियां भी बढ़ती है और गर्मी भी। इसेस छाले होने लगते हैं।
माउथ कैंसर- मुंह का कैसर भी छालों के रूप में ही पहले सामने आता है। गुटका, पान या सुपारी खाने वालों में ये समस्या अगर हो तो उसे तुरंत डॉक्टर से चेक करना चाहिए।
कब्ज की समस्या या बवाासीर होना- अगर आपको गंभीर कब्ज की समस्या है या बवासरी की प्राब्लम रहती है तो ये भी आपके छालों के लिए जिम्मेदार होते हैं।
कमजोर इम्यूनिटी- इम्युनिटी जिनकी भी कमजोर होती है उनमें मुंह में छाले बार-बार होने की समस्या देखी जाती है। शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण भी ऐसा होता है।
विटामिन डिफिशियंसी- अगर विटामिन सी, बी कांप्लेक्स और जिंक की कमी से शरीर जूझ रहा है तो आपको छाले होते रहेंगे।

छालों से बचाव के कारगर घरेलू उपाय

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।