
China gave WHO information about pneumonia infection in January
बीजिंग| चीनी राजकीय चिकित्सा व स्वास्थ्य आयोग के प्रधान मा श्याओ वेई ने जी 20 समूह के स्वास्थ्य मंत्री वीडियो सभा में कहा कि बीते तीन महीनों के प्रयास से चीन में महामारी के प्रसार को रोका गया है, लेकिन महामारी के फिर से फैलाव के प्रति हम सजग हैं।
चीन ने 3 जनवरी को विश्व स्वास्थ्य संगठन को अज्ञात निमोनिया के संक्रमण के बारे में सूचित किया और 11 जनवरी को हम ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ न्यू कोरोनावायरस जीन अनुक्रम को साझा किया। उन्होंने कहा कि 20 और 21 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन के दल ने वुहान शहर का दौरा किया और फरवरी में चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन के संयुक्त विशेषज्ञ दल ने वुहान समेत चीन के कई क्षेत्रों का दौरा किया। इस से आधारित रिपोर्ट ने विश्व भर में महामारी की रोकथाम पर सुझाव पेश किया।
मा श्याओ वेई ने कहा कि जी 20 समूह को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थितियों से निपटने में नेतृत्व और तालमेल की भूमिका निभाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन का समर्थन करना चाहिये।
Published on:
20 Apr 2020 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
