5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus Update: 6 दिन में ठीक हो सकता है कोरोना संक्रमण, शोधकर्ता ने किया दावा

Coronavirus Update: अबतक कोरोनावायरस से संक्रमित 93 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के दहशत भरे माहौल में हाल में फ्रांस के एक अनुभवी चिकित्सा पेशेवर और शोधकर्ता ने एक दवा से कोरोनावायरस का सफल इलाज करने का दावा किया है...

less than 1 minute read
Google source verification
Chloroquine resist COVID -19 from becoming contagious in 6 days

Coronavirus Update: 6 दिन में ठीक हो सकता है कोरोना संक्रमण, शोधकर्ता ने किया दावा

coronavirus Update: दुनियाभर में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं करीब 2 लाख 90 हजार लोग इससे संक्रमित हुए हैं। अबतक कोरोनावायरस से संक्रमित 93 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के दहशत भरे माहौल में हाल में फ्रांस के एक अनुभवी चिकित्सा पेशेवर और शोधकर्ता ने एक दवा से कोरोनावायरस का सफल इलाज करने का दावा किया है।

दावा करने वाले प्रोफेसर डिडिएर राउल्ट ने कहा कि यह दवा घातक वायरस काे सिर्फ छह दिनों में संक्रामक बनने से रोक सकती है।

प्रोफेसर राउल्ट, जो प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट हॉस्पिटो- यूनिवर्सिटेयर मेडरट्रैनी इंफेक्शन ऑफ फ्रांस से जुड़े हैं, एक संक्रामक रोग विशेषज्ञ हैं।

परीक्षण के बारे में बताते हुए उन्हाेंने कहा कि जिन कोरोनोवायरस रोगियों का मैंने क्लोरोक्वीन के साथ इलाज किया था वे तेजी से ठीक हो रहे हैं।" क्लोरोक्वीन का उपयोग मलेरिया के रोगी के इलाज के लिए किया जाता है और हाल ही में अमेरिकी ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कोरोनोवायरस रोगियों के इलाज के लिए दवा के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी।

एक रिपाेर्ट के अनुसार प्रोफेसर राउल्ट ने कहा कि उन्होंने प्लासेंबिल के माध्यम से 10 दिनों तक प्रति दिन 24 कोरोनोवायरस रोगियों को क्लोरोक्वीन की 600 एमसीजी डोज दी। और ये मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। चिकित्सक का दावा है ये 24 लोग कोरोनोवायरस के पहले मरीज थे। और दवा का सकारात्मक परिणाम 6 दिन में ही दिखने लगा था।