
Corona virus test for people from China to India, all report negative
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित चीन के वुहान से कल भारत लाए गए 112 लोगों के प्रथम बार किये गए नमूनों को आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की जांच में नेगेटिव पाया गया है।
विदित है कि इस दल में 76 भारतीय और 36 विदेशी नागरिक हैं जिनमें 5 बच्चे, और 8 परिवार भी शामिल हैं। विदेशी नागरिकों के दल में चीन से 6, बांग्लादेश से 23, म्यांमार और मालदीव प्रत्येक से 2, और संयुक्त राज्य अमेरिका से 1, दक्षिण अफ्रीका से 1 तथा मेडागास्कर प्रत्येक से 1 नागरिक शामिल हैं। सभी नव आगंतुकों को सभी आधारभूत सुविधाएं प्रदान करवाई जा रही हैं। आईटीबीपी के डॉक्टर्स द्वारा इनका रोग चिकित्यीय प्रक्रिया के मुताबिक परीक्षण किया जा रहा है। अभी तक इनमें से किसी में भी कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं पाया गया है।
ऐसी आशा है कि इन्हें लगभग 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखा जायेगा। इनका दोबारा 14 वें दिन अंतिम परीक्षण नमूने एकत्रित करके किया जायेगा और ठीक पाए जाने पर इन्हें केंद्र से विदा कर दिया जायेगा। इस कैंप में चार पृथक बेड उपलब्ध हैं और जीवन रक्षक उच्च तकनीक वाली एम्बुलेंस भी मुहैया करवाई गई हैं।
Published on:
29 Feb 2020 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
