5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोनावायरस: चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 722 हुई, 34,000 लोग संक्रमित

चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उन्हें 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉप्र्स से शुक्रवार को कोरोनवायरस संक्रमण के कन्फर्म 3,399 नए मामलों और 86 मौतों की जानकारी मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Feb 08, 2020

कोरोनावायरस: चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 722 हुई, 34,000 लोग संक्रमित

Coronavirus death toll in China rises to 722

बीजिंग। चीन में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 722 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या भी बढ़कर 34,546 हो गई है। चीनी प्रशासन ने शनिवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उन्हें 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉप्र्स से शुक्रवार को कोरोनवायरस संक्रमण के कन्फर्म 3,399 नए मामलों और 86 मौतों की जानकारी मिली है।

सिन्हुआ ने चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया कि इन मौतों में 81 हुबेई प्रांत में, हीलोंगजियांग में दो, बीजिंग, हेनान और गान्सू में एक-एक मौत हुई है। आयोग ने कहा कि शुक्रवार को 4,214 नए संदिग्ध मामले सामने आए। शुक्रवार को भी, 1,280 मरीज गंभीर रूप से बीमार पड़ गए और 510 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

चीन में कोरोनावायरस के पुष्ट हुए मामलों की संख्या शुक्रवार के अंत तक 34,546 तक पहुंच गई। आयोग ने कहा कि इस बीमारी से कुल 722लोगों की मौत हो चुकी है। आयोग ने कहा कि 6,101 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और 27,657 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। ठीक होने के बाद कुल 2,050 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

आयोग ने कहा कि 3,45,498 लोगों के करीबी संपर्क में होने का पता चला है, उनमें से 26,702 को शुक्रवार को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 1,89,660 अन्य अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं। शुक्रवार के अंत तक, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में एक की मौत सहित 26 मामलों की पुष्टि हुई, जबकि 10 मकाउ एसएआर में और ताइवान में 16 मामलों की पुष्टि हुई है।