6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: चमगादड़ और सांप से फैल रहा कोरोनावायरस

Coronavirus वायरस के एक अन्य आनुवांशिक विश्लेषण में पाया गया कि कोरोनावायरस की उत्पत्ति चमगादड़ या सांपों से होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Jan 23, 2020

Coronavirus: चमगादड़ और सांप से फैल रहा कोरोनावायरस

coronavirus spreading to humans from snake or bats

चीन कोरोनावायरस (Coronavirus) नाम का वायरस सामने आया है। कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण एक प्रकार के निमोनिया रोगी सामने आ रहे हैं। अब एक नई खोज मेें ये बात सामने आई है कि कोरोना वायरस एक तरह के सांप और चमगादड़ से फैलने की संभावना हो सकती है। वायरस के एक अन्य आनुवांशिक विश्लेषण में पाया गया कि कोरोनावायरस की उत्पत्ति चमगादड़ या सांपों से होने की संभावना है।

चीन में पेकिंग यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंस सेंटर के शोधकर्ताओं के अनुसार, कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज बाजार में वन्यजीवों के संपर्क में आए हैं जहां सीफूड, मुर्गियां, सांप, चमगादड़ और पालतू मवेशी पाए जाते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस वायरस को 2019-एनकोवी नाम दिया। यह अध्ययन पत्रिका मेडिकल वाइरोलॉजी में प्रकाशित हुआ है। इस अध्ययन में वायरस से हाल ही में फैले निमोनिया की उत्पत्ति के बारे में जानकारी दी गई है। यह वायरस चीन के वुहान शहर में दिसंबर 2019 में फैलना शुरू हुआ और अब हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड और जापान तक फैल गया है।

चमगादड़ भी कारण -

2019-एनकोवी का विस्तृत आनुवांशिक विश्लेषण करके और इसके विभिन्न भौगोलिक स्थानों के अलग-अलग कोरोनावायरस से तुलना करके अध्ययन में यह पाया गया कि यह नए वायरस चमगादड़ों में कोवी के मेल से पैदा हुआ है और अन्य की उत्पत्ति अज्ञात है।

सांपों से भी होने की संभावना -

शोधकर्ताओं ने और विश्लेषण करने पर पाया कि 2019-एनकोवी के मनुष्यों तक फैलने से पहले सांपों में रहने की संभावना है। शोधकर्ताओं ने कहा कि हमारे शोध में पता चला कि 2019-एनकोवी के लिए सबसे संभावित वन्यजीव सांप है।

पहले भी सामने आया था इस तरह का वायरस -

यह नया वायरस हैरस के जैसा है जिसने 2003 में सार्स (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम) फैलाया था। सार्स नाम के इस वायरस ने 8,422 लोगों को अपनी चपेट में लिया था और इससे 900 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।