
Death toll from corona virus in China reached 2592
बीजिंग। चीन में कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,592 हो गई, वहीं इससे संक्रमित लोगों की संख्या 77,150 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि उन्हें 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्र और शिनजियांग प्रोडक्शन और कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन में रविवार को इस वायरस से संक्रमित 409 नए मामलों की रिपोर्ट मिली है, जबकि वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 150 रही। संक्रमण से मरने के 149 मामले हुबेई प्रांत के हैं, जबकि एक मामला हैनान का है।
आयोग ने कहा कि रविवार को वायरस से संक्रमित होने के 620 नए संदिग्ध मामले की जानकारी दी गई। रविवार तक करीब 24,734 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, वहीं गंभीर मामलों की संख्या 1,053 तक कम होकर 9,915 रह गई।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह तक चीन के बाहर पुष्टि की गई मामलों की संख्या जापान (838), दक्षिण कोरिया (763), सिंगापुर (89), हांगकांग (70), इटली (152), थाईलैंड (35), अमेरिका ( 35), ईरान (43), ताइवान (28), ऑस्ट्रेलिया (23), मलेशिया (22), जर्मनी (16), वियतनाम (16), फ्रांस (12), यूएई (11), मकाऊ (10), ब्रिटेन (नौ), कनाडा (नौ), भारत (तीन), फिलीपींस (तीन), रूस (दो), स्पेन (दो), इजरायल (एक), मिस्र (एक), लेबनान (एक), कंबोडिया (एक) , फिनलैंड (एक), बेल्जियम (एक), नेपाल (एक), श्रीलंका (एक) और स्वीडन (एक) है।
चीन से बाहर ईरान में आठ, दक्षिण कोरिया में सात, जापान में चार, हांगकांग में दो, इटली में दो, फ्रांस में एक, ताईवान में एक और फिलीपींस में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
Published on:
24 Feb 2020 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
