चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2870 हुई
चीन में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,870 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 79,824 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

बीजिंग। चीन में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,870 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 79,824 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उन्हें चीन में शनिवार को संक्रमण के 573 नए कन्फर्म मामलों और 35 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, हुबेई प्रांत में 34 और हेनान प्रांत में एक की मौत हुई। आयोग ने कहा कि इस बीच 132 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं। इसके अलावा शनिवार को 2,623 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 299 से घटकर 7,365 हो गई। शनिवार मध्यरात्रि तक कन्फर्म मामलों की कुल संख्या 79,824 तक पहुंच गई, जिसमें 35,329 मरीज जिनका अभी भी इलाज किया जा रहा था, 41,625 मरीज जिन्हें ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 2,870 लोग जो बीमारी से मर चुके थे, वे भी शामिल हैं।
आयोग ने कहा कि 851 लोगों के अभी भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। आयोग ने कहा कि 51,856 लोगों को मरीजों के करीबी संपर्क में होने के कारण चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। शनिवार को 8,620 लोगों को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई। शनिवार आधी रात तक, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में दो मौतों सहित 95 मामलों की पुष्टि की गई, मकाऊ एसएआर में 10, और ताइवान में एक मौत सहित 39 मामलों की पुष्टि की गई। वहीं, हांगकांग में 33, मकाऊ में 8 और ताइवान में 9 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Disease and Conditions News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi