30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘इस मौसम में होने वाली 6 खतरनाक बीमारियों से ऐसे बचें’

इस मौसम में सबसे ज्यादा होती हैं ये 6 बीमारियां, ऐसे करें बचाव, जानें इनके बारे में

less than 1 minute read
Google source verification
'इस मौसम में होने वाली 6 खतरनाक बीमारियों से ऐसे बचें'

'इस मौसम में होने वाली 6 खतरनाक बीमारियों से ऐसे बचें'

इस बदलते मौसम में सबसे ज्यादा मच्छर जनित व अन्य वायरस के रोगों के मरीज सामने आते हैं। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, वायरल फीवर, आई फ्लू, स्क्रब टाइफस के मरीज सामने आते हैं। इन बीमारियों से बचने के लिए सावधानी रखना बहुत जरूरी है। आइये जानते हैं इनके बारे में ।

इन बीमारियों से बचें...

1. डेंगू Dengue
डेंगू वायरस (एडीज मच्छर का संक्रमण ) के काटने से होता है। शरीर में ब्लड प्लेटलेट्स की कमी व त्वचा पर लाल चकत्ते इसके लक्षण हैं।
कैसे बचें : साफ पानी को जमा होने व मच्छरों को पनपने से रोकें। मच्छरों के काटने से बचाव करें।

2. चिकनगुनिया Chikungunya
ये 'आर्बोवायरस' से होता है। 104 डिग्री बुखार, शरीर पर लाल दाने हो सकते हैं। खाना बेस्वाद लगता है।
कैसे बचें : सुबह-शाम के समय विशेष रूप से मच्छरों से बचें। लंबी आस्तीन की शर्ट व फुल पेंट पहनें।

3. मलेरिया Malaria
मच्छर के काटने से होता है। तेज कंपकंपी के साथ बुखार आता है।, ठंड लगती है।
कैसे बचें : पानी ढंककर रखें। पानी की सतह पर तेल डालें इससे मच्छर नहीं पनपेंगे। मच्छरदानी लगाएं।

4. वायरल Viral
सर्दी- जुकाम में होने वाला बुखार है। खांसने-छींकने से फैलता है।
कैसे बचें : बाहर के खानपान को न कहे , घर के आसपास पानी जमा न होने दें।

5. आई फ्लू Eye Flu
इंफ्लूएंजा वायरस से होता है। हाथों से आंखों तक पहुंचता है। आंखों में दर्द व लाल होना लक्षण हैं।
कैसे बचें : हाथों और आंखों को बार-बार धोएं।

6. स्क्रब टाइफस Scrub Typhus
घास व हरियाली में पाए जाने वाले परजीवी कीड़े के काटने से होता है। मांसपेशियों व सिर में दर्द, खांसी इसके लक्ष्ण हैं ।
कैसे बचें : जंगली पौधों से दूर रहें।, पालतू जानवारों से दूर रहें।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

रोग और उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल