20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूरिन इंफेक्शन में ज्यादा पानी पीएं

यूरिन इंफेक्शन में ज्यादा पानी पीएं

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Apr 18, 2018

urine infection

यूटीआई यानी यूरिन इंफेक्शन में डॉक्टर ज्यादा पानी पीने की सलाह देते हैं। पानी से बैक्टीरिया को बाहर निकालने में मदद मिलती है। यूटीआई का असर खत्म होने के बाद भी पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। क्रेनबेरी यानी करौंधे का जूस भी यूटीआई के बैक्टीरिया को निकालने में मदद करता है व मूत्राशय की दीवारों पर इन्हें चिपकने नहीं देता।

urine infection

विटामिन सी यूरिन को एसिडिक बना देता है इसलिए ब्रोकली, संतरे, पपीता व कीवी जैसी विटामिन सी युक्त चीजे लें। यूरिनेशन में जलन हो रही हो तो एक गिलास पानी में आधा चम्मच बेकिंग पाउडर मिलाकर पीएं।

urine infection

यूटीआई में दर्द, दबाव और जलन होती है। ऐसे में पेट के नीचे पेड़ू की सिंकाई से इन परेशानियों से राहत मिलती है। हल्के गर्म पानी से ही 15 मिनट सिंकाई करें।

urine infection

यूटीआई में डॉक्टरी सलाह के मुताबिक दवा का कोर्स पूरा करें वरना यूटीआई बार-बार अटैक करेगा और ये ज्यादा गंभीर हो सकता है।