20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेप्टिक अल्सर का सबसे कारगर इलाज हैं ये घरेलू नुस्खे

इन घरेलू चीजों का सहारा लेकर पेप्टिक अल्सर का इलाज किया जा सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Nov 05, 2018

home-remedies-are-the-most-effective-treatment-for-peptic-ulcers

इन घरेलू चीजों का सहारा लेकर पेप्टिक अल्सर का इलाज किया जा सकता है।

पेप्टिक अल्सर एक ऐसी स्थिति है जिसमें पेट की अंदरुनी दीवारों पर छाले पड़ जाते हैं। आमतौर पर ऐसा पेट में अम्ल की अधिकता के कारण होता है। इन घरेलू चीजों का सहारा लेकर पेप्टिक अल्सर का इलाज किया जा सकता है।

केला: पेप्टिक अल्सर में एक गिलास ठंडा दूध और दो केले दिन में दो-तीन बार लें, इससे फायदा मिलेगा।
मेथी: मेथीदाना पानी में उबाल लें, ठंडा होने पर इसे पी लें। पेट की जलन व अल्सर में राहत मिलेगी।
बादाम का दूध : बादाम भिगो कर उन्हें पीस लें। इनका दूध छानकर पीएं। यह पेट में एसिड को दूर करता है।
बेल : सुबह-शाम बेल का शरबत पीएं, पेट को ठंडक मिलेगी।

बकरी का दूध : पेट में हुए छालों को ठीक करने में बकरी का दूध काफी फायदेमंद होता है। एक गिलास कच्चा दूध दिन में दो-तीन बार पीने से दर्द में जल्दी लाभ होता है।
पत्तागोभी : 250 ग्राम पत्तागोभी आधा लीटर पानी में तब तक उबालें, जब पानी आधा रह जाए। ठंडा होने पर दिन में दो बार में पी लें। इससे अल्सर में फायदा मिलेगा।


बड़ी खबरें

View All

रोग और उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल