scriptKidney Stone Treatment: किडनी की पथरी के लिए कारगर है ये घरेलू नुस्खे | kidney stone treatment at home | Patrika News

Kidney Stone Treatment: किडनी की पथरी के लिए कारगर है ये घरेलू नुस्खे

locationजयपुरPublished: Oct 03, 2019 02:21:14 pm

kidney stone treatment: जिन व्यक्तियों को किडनी (kidney stone) में स्टोन की शिकायत पहले हो चुकी है उनमें दोबारा स्टोन होने की आशंका ज्यादा रहती है।

Kidney Stone Treatment: किडनी की पथरी के लिए कारगर है ये घरेलू नुस्खे

kidney stone treatment: जिन व्यक्तियों को किडनी (kidney stone) में स्टोन की शिकायत पहले हो चुकी है उनमें दोबारा स्टोन होने की आशंका ज्यादा रहती है।

kidney stone treatment: जिन व्यक्तियों को किडनी (kidney stone) में स्टोन की शिकायत पहले हो चुकी है उनमें दोबारा स्टोन होने की आशंका ज्यादा रहती है। ऐसे में स्टोन की समस्या दोबार न इसके लिए आपको कुछ खास बातें याद रखना चाहिए औरअलर्ट रहना चाहिए।

रोजाना कम से कम 3-4 लीटर साफ और शुद्ध पानी पीएं। साथ ही शरबत, शिकंजी आदि लेते रहें। पानी पीने से स्टोन यूरिन के साथ निकल जाता है।

नमक का प्रयोग सीमित मात्रा में ही करें। नमकयुक्त शिकंजी या सोडा पीने से बचें। अधिक नमक का सेवन किडनी को मजबूत करता है।
बीज वाले फल और सब्जी जैसे अमरूद, टमाटर, खीरा, भिंडी, बैंगन, मिर्च आदि न खाएं। ये धीरे-धीरे पथरी का रूप ले सकते हैं। मौसमी फल ज्यादा खाएं। ये सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।

सोने से पहले और आधी रात को उठकर दो-तीन गिलास पानी जरूर पीएं। इससे विषैले तत्त्व शरीर से बाहर निकलते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो