
अगर आप भी टार्इट बैल्ट बांधने के शाैकिन ताे हाे जाइए सावधान, जानिए कितना हाे रहा है नुकसान
नई स्टडी में सामने आया है कि ज्यादा टाइट बेल्ट लगाने वाले लोगों में गले का कैंसर होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। स्कॉटलैंड के विशेषज्ञ मानते हैं कि टाइट बेल्ट से पेट का एसिड गले तक पहुंच जाता है, जिससे कैंसर का खतरा पैदा होता है। ग्लास्गो यूनिवर्सिटी के अनुसार मोटे लोगों में इसका खतरा और भी बढ़ जाता है। स्टडी में पाया गया कि जो लोग बेल्ट ज्यादा टाइट लगाते हैं, उनमें एसिड की समस्या ज्यादा पाई जाती है। मोटे लोगों में यह समस्या और भी ज्यादा गंभीर पाई गई। शोध के अनुसार टाइट बेल्ट लगाने से पेट और ग्रासनली पर जोर पड़ता है, जिससे एसिड ऊपर की तरफ लीक होने लगता है। और ज्यादा समय तक ऐसा होते रहने की स्थिति में गले में कैंसर होने का खतरा बढ़ा देता है। 55 साल से ज्यादा की उम्र वाले लोगों में भी इसका खतरा ज्यादा रहता है।
एसिड रिफ्लक्स बना कारण
शोधकर्ताओं की माने तो अब दूसरी तरह के कैंसर की वजाय गले के कैंसर के मामले ज्यादा तेजी से बढ़ने लगे हैं। दरअसल एसिड रिफ्लक्स के कारण पेट में बनने वाला एसिड ऊपर की ओर जाता है और वो आपके गले की कोशिकाओं को नष्ट करने का काम करता है। जिसकी वजह से ये कोशिकाएं नष्ट होकर कैंसर का रूप ले सकती है।
आप खुद भी इस बात पर गौर फरमा सकते हैं कि जब कभी भी आप अपने पेट को किसी चीज से टाइट बांधते हैं तो आप काफी अनकंफर्टेबल फील कर रहे होते हैं।और जब भी आपके पेट में गैस बन रहा होता होगा तो आसानी से नहीं निकल पाता होगा। जैसे ही आप अपने शरीर को ढीला करते हैं यानि की बेल्ट खोलते हैं या जो भी टाइट चीज आपने बांधी है उसे ढीला करते हैं तो आपके शरीर में बनने वाले गैस आसानी से बाहर निकलते हैं. और आपको हल्का महसूस होने लगता है।
आैर भी हैं नुकसान
– टाइट बेल्ट बांधने की वजह से धीरे-धीरे आपके पैरों की हड्डियां कमजोर होने लगती हैं, जो बाद में बुरा असर दिखाती हैं।
– इसके अलावा बेल्ट को टाइट बांधने के कारण पैरों में स्वेलिंग आ जाती है। जिससे व्यक्ति को चलने में दिक्कत होती है।
– कमर पर टाइट बेल्ट बांधने वाले पुरुषों की फर्टिलिटी पर बुरा असर पड़ता है और उनके स्पर्म काउंट में कमी आ जाती है।
Updated on:
26 Oct 2018 06:43 pm
Published on:
26 Oct 2018 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
