26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lychee Side Effects: लीची खाते हुए ध्यान रखें ये 5 बातें, दिमागी बुखार और फूड पॉइजनिंग समेत हो सकती हैं कई बीमारियां

Lychee poisoning symptoms: लीची खाते समय कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि कई बार ये पॉयजेनस भी साबित हो सकती है।

2 min read
Google source verification

image

Ritu Singh

May 26, 2022

know_about_these_big_benefits_of_litchi.jpg

know about these big benefits of litchi

लीची खाने के तुरंत बाद उल्टी और पेट दर्द जैसी समस्याएं होने लगें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, क्योंकि ये खतरनाक संकेत है। लीची में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो एलर्जी से लेकर दिमागी बुखार, चमकी बुखार आदि के कारण बन सकते हैं।

लीची के नुकसान-Lychee Fruit Side Effects
लाल-लाल रसीली लीची गर्मियों में खूब खाई जाती है, लेकिन क्या आपको पता है अगर सावधानी से इसे न खाया जाए तो ये जानलेवा भी साबित हो सकती है। लीची में कुछ छिपे हुए कीड़े हो सकते हैं जो कि प्वाइजनिंग और एलर्जी का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा ये अन्य प्रकार से भी आपको नुकसान पहुंचाते हैं।

1. लीची में हो सकता है जहरीला पदार्थ (Toxins In Lychee Causes Encephalitis)
लीची में मौजूद कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (Acute Encephalitis Syndrome) के लिए जिम्मेदार होते हैं। बिहार में चमकी बुखार या दिमागी बुखार का कारण भी लीची ही माना गया था। ये मस्तिष्क में सूजन की वजह बनती है। इसमें बुखार, उल्टी और बेहोशी या दौरे की शुरुआत शामिल है।

2. खाली पेट लीची कभी ना खाएं (Don't Eat Lychee At Empty Stomach)
खाली पेट लीची खाना पायजनेस होता है। इस फल में पाया जाने वाला मेथिलीन साइक्लोप्रोपाइल-ग्लाइसिन (MCPG) नामक केमिकल मस्तिष्क को प्रभावित करता है और पेट में एसिडिटी, ब्लोटिंग और बदहजमी के साथ ही फूड पॉयजिनिंग का कारण बनता है।

3. अचानक से ब्लड शुगर लो कर सकता है (Causes Hypoglycemia)
लीची का साइक्लोप्रोपाइल-ग्लाइसिन (Methylene cyclopropyl-glycine) ब्लड शुगर को लो कर देता है। अचानक ब्लड शुगर को लो होने से हाइपोग्लासिमिया (Hypoglycemia) का खतरा बढ़ जाता है।

4. फूड प्वाइजिंग और एलर्जी (lychee Poisoning And Allergy)
लीची में छिपे हुए माइक्रोब्स फूड प्वाइजिंग और एलर्जी का कारण होते हैं। ये पेट से जुड़ी गड़बड़ियों का कारण बन सकते हैं। शरीर पर लाल चक्कते और रैशेज आ सकते हैं।

5. छोटे बच्चों का ज्यादा ना खिलाएं लीची (Do Not Give Litchi To Children)
छोटे बच्चों को लीची ज्यादा ना खिलाएं]क्योंकि इन्हें बीमारी का खतरा ज्यादा होता है। इंफेक्शन का कारण इनके पेट में अचानक तेज दर्द और शरीर पर लाल-लाल दाने उभर आते हैं। अगर खाली पेट इन्होंने इसे खाया तो खतरा और ज्यादा होगा।

इन बातों का रखें ध्यान
लीची खाने जा रहे हैं तो कभी खाली पेट न खाएं और हमेशा ताजी लीची देखकर खाएं। इसे छिलने के बाद देखें कि कहीं इसमें कोई कीड़ा या कालापन नजर आए तो उसे बिलिुल न खाएं। साथ ही अगर खाने के बाद शरीर में कोई भी परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और उनसे संपर्क करें।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। 'पत्रिका' इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।