1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैक्रोसेफली: 50 में से एक बच्चे के सिर का आकार होता है बड़ा, अमरीकी मॉडल पेरिस ने कहा “मेरा बच्चा बिल्कुल सही”

जानिए क्यों ट्रोल हो रहा है एक अमरीकी मॉडल का बच्चा बड़े साइज के सिर वाले बच्चे भी जीते हैं सामान्य जीवन

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Oct 26, 2023

फैशन डिजाइनर पेरिस हिल्टन के आठ महीने के बच्चे को सिर्फ इसलिए ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है, क्योंकि उसके सिर का आकार बड़ा है।

मैक्रोसेफली: 50 में से एक बच्चे के सिर का आकार होता है बड़ा, अमरीकी मॉडल पेरिस ने कहा

अमरीका की नामी टेलीविजन कलाकार, मॉडल और फैशन डिजाइनर पेरिस हिल्टन के आठ महीने के बच्चे को सिर्फ इसलिए ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है, क्योंकि उसके सिर का आकार बड़ा है। पेरिस ने हाल ही अपने पहले बच्चे फीनिक्स के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी। उसके बाद बच्चा ट्रोल होने लगा। ट्रोलिंग के बाद हिल्टन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे "अस्वीकार्य" बताया और कहा कि फीनिक्स पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
रिसर्च भी बताते हैं कि हर पचास में से एक बच्चे के सिर का आकार बड़ा होता है। चिकित्सीय शब्द में इसे मैक्रोसेफली कहते हैं, हमारे आस—पास भी ऐसे कई बच्चे हैं, जिनके सिर की साइज सामान्य से थोड़ी बड़ी है। यह स्थिति आमतौर पर हानिरहित होती है, लेकिन यदि मस्तिष्क में तरह पदार्थ भरने जैसी स्थिति हो जाए तो यह अवस्था गंभीर भी हो सकती है। शोध बताते हैं कि हजार में से एक बच्चे में इस तरह का प्रभाव देखने को मिलता है।

शिशुओं का सिर 97 प्रतिशत तक बड़ा
सरल शब्दों में इसका मतलब है कि इस तरह के शिशुओं के सिर आकार अन्य शिशुओं के सिर से 97 प्रतिशत बड़ा होता है। जन्म के बाद बच्चे आम तौर पर सात बार बाल रोग विशेषज्ञों से जांच करवाते हैं। हर बार, डॉक्टर संभावित न्यूरोलॉजिकल समस्याओं का पता लगाने के लिए बच्चे के सिर का माप लेते हैं, जिसका अर्थ है कि जब तक फीनिक्स जैसा बच्चा नौ महीने का नहीं हो जाता, तब तक विशेषज्ञ किसी तरह का संकेत नहीं दे सकता। लगभग दो प्रतिशत शिशुओं में मैक्रोसेफली होती है, जिसे गर्भकालीन आयु औसत से दो मानक से अधिक सिर की परिधि के रूप में परिभाषित किया गया है। बाल रोग विशेषज्ञ बच्चे के सिर की परिधि को तीन वर्ष की आयु तक मापते हैं। यदि बार-बार माप से मैक्रोसेफली की पुष्टि होती है, तो डॉक्टर पैरेंट्स को बताते हैं। यदि माता-पिता या परिवार के अन्य सदस्यों का सिर बड़ा है, तो संभावना अधिक है कि बच्चे का सिर भी बड़ा होगा।

इस स्थिति में करवानी पड़ती है सर्जरी
यदि आनुवंशिकी कारण न हो तो डॉक्टर बच्चे का अल्ट्रासाउंड करवाते हैं और यह पता लगाते हैं कि मस्तिष्क के आसपास मस्तिष्कमेरु द्रव (सीएसएफ) का कोई निर्माण हुआ है या नहीं। इसके लिए संभावित रूप से एमआरआई और सीटी स्कैन भी करवाया जाता हैं। जानकारी के अनुसार मस्तिष्क के अंदर द्रव का निर्माण, या हाइड्रोसिफ़लस, मैक्रोसेफली का एक संभावित घातक कारण है जिसे ठीक करने के लिए सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है। सीएसएफ एक तरल पदार्थ है जो मस्तिष्क में वेंट्रिकल्स और उसके आसपास बहता है, जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को कार्यशील रखने के लिए अपशिष्ट उत्पादों को बाहर निकालता है।

सिर की साइज का बड़ा होना, मतलब अति-बुद्धि व मंदबुद्धि होना नहीं
हिल्टन ने अपने अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि फीनिक्स के सिर का आकार भले ही बड़ा हो, लेकिन वह पूरी तरह से स्वस्थ है। विशेषज्ञ के अनुसार बड़ा मस्तिष्क होने का मतलब अति-बुद्धि या मंदबुद्धि होना नहीं है। ब्रेन ट्यूमर के कारण शिशु का सिर तेजी से और सामान्य से अधिक बढ़ने का कारण बन सकता है। लेकिन शिशुओं में ब्रेन ट्यूमर दुर्लभ है, प्रत्येक 100,000 बच्चों में से केवल पांच में होता है। कुछ मामलों में मैक्रोसेफली को ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार के मामलों से जोड़ा गया है।

20 प्रतिशत आॅटिस्टिक बच्चों के सिर की साइज होती बड़ी
कुछ लोगों का अनुमान है कि ऑटिज्म से पीड़ित लगभग 20 प्रतिशत लोगों के सिर भी बड़े होते हैं, जबकि एक का अनुमान है कि लोगों का अनुमानित हिस्सा इससे कहीं अधिक 35 प्रतिशत है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।