scriptगेंदा के फूल से दूर होंगे लाइफस्टाइल रोग, एेसे करें इस्तेमाल | Marigold flower will remove lifestyle diseases | Patrika News

गेंदा के फूल से दूर होंगे लाइफस्टाइल रोग, एेसे करें इस्तेमाल

locationजयपुरPublished: Oct 19, 2019 01:47:29 pm

गेंदे के फूल में मौजूद कैरोटिनॉयड व ग्लाइकोसाइड पर्दाथ चेहरे की झुर्रियां और कील-मुहांसे हटाने में मदद करता है। जानें गेंदे के फूल से होने वाले फायदों के बारे में…

गेंदा के फूल से दूर होंगे लाइफस्टाइल रोग, एेसे करें इस्तेमाल

Marigold flower will remove lifestyle diseases

स्वाद में हल्का तीखा गेंदा के फूल की खूशबू हृदय व मन को प्रसन्न करने वाली होती है। गेंदे के फूल का अर्क हृदय रोग और स्ट्रोक को रोकने में मदद करता है। इसके अलावा गेंदे के फूल में मौजूद कैरोटिनॉयड व ग्लाइकोसाइड पर्दाथ चेहरे की झुर्रियां और कील-मुहांसे हटाने में मदद करता है। जानें गेंदे के फूल से होने वाले फायदों के बारे में…

आर्थराइटिस : गेंदे के फूल में एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होता है। इसके अर्क या तेल से जोड़ों की मालिश करने से आर्थराइटिस के दर्द में राहत पहुंचाती है।

बवासीर में राहत : बवासीर को रोगी थोड़ी सी गेंदे की पत्तियों को पीसकर इसका रस निकाल लें। इसमें चुटकीभर पिसी कालीमिर्च व नमक मिलाकर पीएं तो बवासीर की समस्या में आराम मिलेगा।

फटी एड़ियों का इलाज : थोड़े से गेंदे के पत्तों को मोम के साथ मिलाकर गर्म कर लें। फिर इसे ठंडा कर फटी हुई एड़ियों पर लगाएं। इससे लाभ मिलेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो