30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस से दुनियाभर में 2,50,000 से ज्यादा मौते हुईं

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया गया कि मंगलवार सुबह तक वैश्विक स्तर पर मौत का आंकड़ा 2,51,510 था।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

May 05, 2020

कोरोना वायरस से दुनियाभर में 2,50,000 से ज्यादा मौते हुईं

More than 2,50,000 deaths worldwide due to coronavirus

वाशिंगटन । जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार कोरोनवायरस के कारण होने वाली मौतों की वैश्विक संख्या 2,50,000 से अधिक हो चुकी है। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया गया कि मंगलवार सुबह तक वैश्विक स्तर पर मौत का आंकड़ा 2,51,510 था।

वहीं वर्तमान में दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे अधिक मौतें अमेरिका में हुई हैं। अमेरिका में 68,922 लोग इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। सीएसएसई डेटा के अनुसार, 20,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश की बात करें तो इटली में 29,079, यूके में 28,809, स्पेन में 25,428 और फ्रांस में 25,204 मौतें हो चुकी हैं।

मंगलवार की सुबह कोविड-19 मामलों की वैश्विक संख्या 35,82,469 के करीब थी। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमणों के मामलों की संख्या में अमेरिका 11,80,288 मामलों के साथ दुनिया में शीर्ष स्थान पर है। इसके बाद स्पेन (218,011), इटली (211,938), यूके (191,832), फ्रांस (169,583), जर्मनी (166,152), रूस (145,268), तुर्की (127,659) और ब्राजील (108,266) का स्थान रहा।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

रोग और उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल