Nose Bleed Fever: बुखार के साथ नाक से खून इस नए वायरल इंफेक्शन का है कारण, जानें क्या हैं इसके लक्षण
Published: Jun 07, 2022 09:16:32 am
Nose Bleed Fever: तमाम वायरस जनित बीमारियों के बीच अब एक और वायरल फीवर सामने आ चुका है। इस बीमारी में नाक से खून निकलता है और ये जानलेवा है।


Crimean-Congo Haemorrhagic Fever
इस बीमारी से अब तक 5 में से दो मरीज़ों की मौत भी हो चुकी है। इस बीमारी का नाम है क्रीमिया-कांगो रक्तस्रावी बुखार (Crimean-Congo Haemorrhagic Fever) इस बीमारी में मरीज़ों को बुखार आने के साथ नाक से खून आना शुरू हो जाता है। इस बीमारी ने इराक में करीब 19 लोगों की जान ले ली है और हज़ारों लोग संक्रमित हैं। WHO के मुताबिक, संक्रमण के दूसरे हफ्ते में मरीज़ की स्थिति और बिगड़ जाती है, जिससे चिंता बढ़ रही है।