6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस से युवाओं के संक्रमित होने का प्रतिशत उम्रदराज लोगों से अधिक

1,351 पॉजिटव मामलों में से 62 प्रतिशत लोग 40 साल तक उम्र के हैं, जबकि 60 साल से अधिक उम्र के संक्रमित लोग मात्र 10.88 प्रतिशत हैं।"

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Apr 19, 2020

कोरोना वायरस से युवाओं के संक्रमित होने का प्रतिशत उम्रदराज लोगों से अधिक

Percentage of youth infected with corona virus is high

जयपुर | राजस्थान में कोरोनावायरस के मामलों का एक अलग ट्रेंड देखने को मिल रहा है। यहां है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य)रोहित कुमार सिंह ने कहा, "शनिवार तक राजस्थान में आए 1,351 पॉजिटव मामलों में से 62 प्रतिशत लोग 40 साल तक उम्र के हैं, जबकि 60 साल से अधिक उम्र के संक्रमित लोग मात्र 10.88 प्रतिशत हैं।"

उन्होंने कहा कि राज्य के कुल 1,351 कोरोना मामलों में 826 मरीजों की उम्र 40 साल तक है, जो 62 प्रतिशत बैठता है। एक साल तक की उम्र के चार बच्चे भी संक्रमित हुए हैं।

कुल 1351 मामलों में 70 साल उम्र की मात्र सात महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, जो कुल मरीजों का मात्र 2.73 प्रतिशत है।

सिंह ने कहा कि राजस्थान में 10 साल तक की उम्र के कोविड-19 मरीजों का प्रतिशत 5.93 है। जबकि 10-20 साल उम्र के संक्रमितों का प्रतिशत 15.75, वहीं 20-30 साल उम्र वर्ग के संक्रमितों का प्रतिशत 22.22, तथा 30-40 साल के मरीजों का प्रतिशत 13.59, जबकि 50-60 साल के मरीजों का औसत 11.33 प्रतिशत, 60-70 साल के मरीजों का औसत 8.09 प्रतिशत, 70-80 साल के मरीजों की संख्या 2.48 प्रतिशत और 80 साल से अधिक उम्र के मरीजों का प्रतिशत मात्र 1.08 प्रतिशत है।