
Percentage of youth infected with corona virus is high
जयपुर | राजस्थान में कोरोनावायरस के मामलों का एक अलग ट्रेंड देखने को मिल रहा है। यहां है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य)रोहित कुमार सिंह ने कहा, "शनिवार तक राजस्थान में आए 1,351 पॉजिटव मामलों में से 62 प्रतिशत लोग 40 साल तक उम्र के हैं, जबकि 60 साल से अधिक उम्र के संक्रमित लोग मात्र 10.88 प्रतिशत हैं।"
उन्होंने कहा कि राज्य के कुल 1,351 कोरोना मामलों में 826 मरीजों की उम्र 40 साल तक है, जो 62 प्रतिशत बैठता है। एक साल तक की उम्र के चार बच्चे भी संक्रमित हुए हैं।
कुल 1351 मामलों में 70 साल उम्र की मात्र सात महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, जो कुल मरीजों का मात्र 2.73 प्रतिशत है।
सिंह ने कहा कि राजस्थान में 10 साल तक की उम्र के कोविड-19 मरीजों का प्रतिशत 5.93 है। जबकि 10-20 साल उम्र के संक्रमितों का प्रतिशत 15.75, वहीं 20-30 साल उम्र वर्ग के संक्रमितों का प्रतिशत 22.22, तथा 30-40 साल के मरीजों का प्रतिशत 13.59, जबकि 50-60 साल के मरीजों का औसत 11.33 प्रतिशत, 60-70 साल के मरीजों का औसत 8.09 प्रतिशत, 70-80 साल के मरीजों की संख्या 2.48 प्रतिशत और 80 साल से अधिक उम्र के मरीजों का प्रतिशत मात्र 1.08 प्रतिशत है।
Published on:
19 Apr 2020 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
