18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों को पोषक तत्वों वाला आहार देने के लिए स्थापित होंगे ‘पोषण बाग’

आंगनवाड़ी केंद्रों पर 'पोषण बाग' विकसित करने के लिए विचार विमर्श किया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Feb 13, 2020

बच्चों को पोषक तत्वों वाला आहार देने के लिए स्थापित होंगे 'पोषण बाग'

poshan for children

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने देशभर में आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पोषक तत्व युक्त आहार उपलब्ध कराने के पोषण अभियान के संबंध में खाद्य आपूति एवं उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से अलग-अलग विचार विमर्श किया।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार ईरानी ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर जौ तथा अन्य मोटे अनाज उपलब्ध तथा इनसे बने आहार की गुणवत्ता जांच के लिए एक प्रणाली तय करने पर विचार विमर्श किया। दोनों नेताओं ने आंगनवाड़ी केंद्रों में आहार की आपूर्ति करने से संबंधित प्रावधानों पर भी चर्चा की।

ईरानी ने एक अन्य मुलाकात में तोमर के साथ आंगनवाड़ी केंद्रों पर 'पोषण बाग' विकसित करने के लिए विचार विमर्श किया। दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने देशभर में आंगनवाड़ियों के साथ 'पोषण बाग' स्थापित करने के तौर तरीकों पर चर्चा की। इन पोषण बागों की स्थापना में कृषि विज्ञान केंद्रों की सहायता पर विचार किया गया। बैठक के दौरान दोनों मंत्रियों ने भारतीय पोषण कृषि कोष पर भी विचार विमर्श किया।