scriptReverse Baldness: अब एक छाेटी सी डिवाइस दूर करेगी अापका गंजापन | Reverse Baldness: Nano Generators Low Cost Hair Growth Technology | Patrika News

Reverse Baldness: अब एक छाेटी सी डिवाइस दूर करेगी अापका गंजापन

locationजयपुरPublished: Sep 21, 2019 04:06:59 pm

Reverse Baldness: आप अगर बाल झड़ने ( Hair Fall ) की समस्या से परेशान हैं ताे आपके लिए एक अच्छी खबर है, वैज्ञानिकाें ने एक एेसा उपकरण तैयार किया है। जाे आपकाे गंजेपन से छुटकारा दिला सकता है

Nano Generators Device For Baldness

Reverse Baldness: अब एक छाेटी सी डिवाइस दूर करेगी अापका गंजापन

Reverse Baldness: आप अगर बाल झड़ने ( Hair Fall ) की समस्या से परेशान हैं ताे आपके लिए एक अच्छी खबर है, वैज्ञानिकाें ने एक एेसा उपकरण तैयार किया है। जाे आपकाे गंजेपन से छुटकारा दिला सकता है।नेनाे जनरेटर ( Nano generators ) नाम के इस उपकरण काे किसी भी साधरण टाेपी के नीचे रखकर पहना जा ( New Wearable Device For Baldness ) सकता है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसे काम करने के लिए किसी तरह की बाहरी ऊर्जा यानि बैटरी आदि जरूरी नहीं है, यह उपयाेकर्ता के शरीर की गतिविधियाें से बनने वाली ऊर्जा से अपना संचालन करता है।
अमेरिका के विस्कॉन्सिन- मैडिसन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जूडोंग वांग ने कहा, “मेरा मानना है कि यह बाल को फिर से उगाने के लिए बहुत ही व्यावहारिक समाधान है। हांलाकि ये तकनीक उन लाेग के लिए ज्यादा कारगर नहीं है, जाे लम्बे समय से गंजेपन का शिकार हैं “
भेजता है इलेक्ट्रिक पल्सेज
वांग ने कहा कि यह नया उपकरण बाल रोमों को उत्तेजित करने के लिए इलेक्ट्रिक पल्सेज भेजता है और बाल को फिर से उगाता है। यह एक सरल व उपयाेग में आसान सेल्फ एक्टिवेटिड सिस्टम है। जाे की बहुत ही कम एनर्जी पर काम करता है। इसलिए इससे किसी भी दुष्प्रभाव का खतरा बेहद कम है।
जर्नल ‘एसीएस नैनो’ में प्रकाशित इस शोध में बताया गया कि बिना बाल वाले चूहों किए गए परीक्षण में इस उपकरण ने प्रभावी तौर पर बाल की वृद्धि को प्रेरित किया, जैसा की गंजेपन की दवाओं में पाए जाने दो अलग-अलग यौगिक करते हैं।
Device For Baldness:
वांग ने कहा कि शरीर की दिन-प्रतिदिन की गति से ऊर्जा संग्रह करने वाले उपकरणों के आधार पर बाल का विकास करने वाले तकनीकी त्वचा को कोमलता से, कम आवृत्ति वाली इलेक्ट्रिक पल्सेज से प्रेरित करती है, जो सुप्त फाल्किल्स को फिर से सक्रिय कर बाल बढ़ाने में मदद करती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो