12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Spondylosis: गर्दन झुकाकर फोन पर बात करने से होती है ये गंभीर बीमारी

Spondylosis: आर्थराइटिस ( Arthritis ) का एक रूप है लम्बर स्पॉन्डिलाइटिस ( Lumbar spondylitis )। इसमेंं रीढ़ की हड्डी को क्षति पहुंचती है। 40 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों व महिलाओं में...

less than 1 minute read
Google source verification
Spondylosis Arthritis Cause, symptoms and treatment

Spondylosis: गर्दन झुकाकर फोन पर बात करने से होती है ये बीमारी

Spondylosis In Hindi: आर्थराइटिस ( Arthritis ) का एक रूप है लम्बर स्पॉन्डिलाइटिस ( Lumbar spondylitis )। इसमेंं रीढ़ की हड्डी को क्षति पहुंचती है। 40 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों व महिलाओं में इसके लक्षण देखे जा सकते हैं। ऐसे में विशेषज्ञ बॉडी पोश्चर सही रखने की सलाह देते हैं।

ये हैं वजह ( Cause Of Spondylosis )
बैठते व चलते समय रीढ़ की हड्डी सीधी न होना, दुपहिया वाहन अधिक चलाना, कंप्यूटर पर बिना आराम किए लगातार कई घंटों तक काम करना, गर्दन झुकाकर फोन पर बहुत देर तक बात करना और शरीर में कैल्शियम की कमी प्रमुख कारण हैं। युवाओं को शुरुआती स्तर पर इलाज लेना चाहिए। साथ ही संतुलित खानपान लें।

रोग की अवस्थाएं ( Types Of Arthritis And Symptoms )
- पहली अवस्था में रीढ़ में सूजन आने से कमर व गर्दन दर्द धीरे-धीरे बढ़ जाता है। हड्डियों में तरल सूखकर ठोस कैल्शियम का रूप ले लेता है। गंभीर स्थिति में गर्दन, कंधे या कमर में अकड़न व हाथ-पैरों में झनझनाहट होती है।

- दूसरी में यह झनझनाहट स्थायी हो जाती है। हड्डियां नुकीली होने से शरीर में बहुत दर्द होता है। समस्या Disk में हो तो ओजोन तकनीक व जोड़ों में हो तो रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन तकनीक उपयोगी है।

- तीसरी में हाथ-पैर सुन्न व पैर पतले हो जाते हैं। ऐसे में न्युक्लियोप्लास्टी उपयोगी है।