अमरीका में नवजात शिशुओं में तेजी से फैल रहा है ये संक्रमण, जानिए इंडिया के लिए कितना खतरनाक
जयपुरPublished: Nov 09, 2023 04:24:40 pm
अमरीका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने शिशुओं में तेजी से फैल रहे एक संक्रमण को लेकर चेतावनी जारी की है। ये संक्रमण है सिफलिस। अमरीका में 2022 में 3,700 अधिक नवजात में जन्मजात सिफलिस के साथ पैदा हुए। यह संख्या 2012 से दस गुना ज्यादा है, यानि दस सालों में भारी इजाफा हुआ है। आइए जानते हैं नवजात में कैसे फैलता है यह संक्रमण और भारत में शिशुओं को कितना खतरा।


अमरीका में नवजात शिशुओं में तेजी से फैल रहा है ये संक्रमण, जानिए इंडिया के लिए कितना खतरनाक
सिफलिस संक्रमण यौन संपर्क से फैलता है, ऐसे में यदि यह जन्मजात शिशुओं में फैल रहा है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि कोई गर्भवती महिला संक्रमित हैं, तो हो सकता है उसका भ्रूण जन्म से पहले ही संक्रमित जो जाए। ऐसा सिर्फ उसी स्थिति में होगा जब इसके बैक्टीरिया गर्भनाल को पार कर जाए। वहीं यदि गर्भवती महिला का समय रहते टेस्ट करवा लिया जाए तो 10 में से नौ मामलों में बीमारी को समय रहते रोका जा सकता है। भारत में इस तरह के मामले देखने में आए हैं, ऐसे में गर्भवती महिलाओं को सिफलिस की जांच करवानी चाहिए।