5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक दिन में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़े कोरोना वायरस संक्रमण के मामले- WHO

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, नए मामलों वाले शीर्ष देशों में अमेरिका (69,641), ब्राजील (67,860), भारत (49,310), और दक्षिण अफ्रीका (13,104) थे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Jul 25, 2020

एक दिन में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़े कोरोना वायरस संक्रमण के मामले- WHO

The most rapid cases of corona virus infection in one day

वाशिंगटन। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनिया भर में कोरोनावायरस के दैनिक मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है। इसके बावजूद कई देशों ने लॉकडाउन के उपायों में ढील देनी शुरू कर दी है। बीबीसी ने बताया कि शुक्रवार को 24 घंटों में 2,84,196 नए मामले आए। वहीं मौतों की संख्या में 9,753 की वृद्धि हुई। यह 30 अप्रैल के बाद की सबसे बड़ी एक दिवसीय वृद्धि थी।

वहीं नए मामलों के आंकड़ों ने 18 जुलाई को दर्ज किए गए 2,59,848 नए मामलों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, नए मामलों वाले शीर्ष देशों में अमेरिका (69,641), ब्राजील (67,860), भारत (49,310), और दक्षिण अफ्रीका (13,104) थे।

स्वास्थ्य निकाय ने कहा कि नई मौतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी पेरू (3,876), ब्राजील (1,284), अमेरिका (1,074), मैक्सिको (790) और भारत (740) में हुई।

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, शनिवार तक वैश्विक कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 15,746,452 हो गई और मृत्यु का आंकड़ा 6,39,900 था।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 41,12,651 मामले और 1,45,546 मौतें दर्ज हुईं। वहीं ब्राजील 2,287,475 संक्रमण और 85,238 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।