25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सरकार बंदूक के बल पर छीन रही जमीनः शिबू सोरेन

झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ग्रामीणों की जमीनों को गोली व लाठी के बल पर छीनना चाहती है...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shribabu Gupta

Oct 08, 2016

Shibu Soren

Shibu Soren

बरवाअड्डा। झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ग्रामीणों की जमीनों को गोली व लाठी के बल पर छीनना चाहती है। इसका सबूत बड़कागांव एवं गोला में देखा जा सकता था। जहां ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा गोली चलायी गई थी।

उक्त बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने शुक्रवार को बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा में पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि उस गोलीकांड में निर्दोष लोग मारे गये और सरकार तमाशबीन बनी हुई है। झारखंड में जानमरवा सरकार है।

उन्होंने कहा कि सुन रहे हैं कि मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपये भी दिये जायेंगे। यह सरकार लोगों को मार कर उसकी दो लाख रुपये कीमत लगा रही है। सरकार हिटलरशाही बरताव कर रही है। सरकार आंदोलन को ही दबाना चाहती है। इससे पहले किसी सरकार ने विपक्षी नेताओं के साथ ऐसा बरताव नहीं किया, जैसा अभी हो रहा है।

ये भी पढ़ें

image