10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

निवेशकों का करोड़ों लेकर चंपत हो गई चिटफंड कंपनी माइक्रो फिनांस

अब निवेशकों की जमा राशि को लौटाने में कंपनी के लोग आना कानी कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Indresh Gupta

Jan 11, 2016

chit fund agent arrested

chit fund company cheated farmers

दुमका/गोड्डा। जिले में एक फर्जी चिटफंड कंपनी माइक्रो फिनांस तमाम निवेशकों का करोड़ों की राशि लेकर भाग गई। जिसके संबंध में निवेशक पथरगामा के कोरकाघाट निवासी सदानंद मंडल ने गोड्डा नगर थाना में करोड़ों की राशि ठगी की एफआईआर दर्ज कराई है।

इस प्राथमिकी में कुल 8 करोड़ 57 लाख की राशि की ठगी का मामला बताया गया है। सदानंद ने बताया है कि कंपनी के पदाधिकारी व एजेंट द्वारा निवेशकों को झांसे में रखकर राशि निवेशकों से ठगी की गई है। जब जमा राशि का मेच्यूरिटी पूरी हो गई तो कंपनी कार्यालय में ताला लगाकर फरार हो गई। अब निवेशकों की जमा राशि को लौटाने में कंपनी के लोग आना कानी कर रहे हैं।

बताया गया है कि उक्त राशि को कंपनी के अधिकारियों द्वारा जिले के एसबीआई, आईसीआईसीआई व इलाहाबाद बैंक में जमा कराया जा रहा था। कई बार निवेशकों ने कंपनी के हेड ऑफिस कोलकाता में भी जाकर राशि लौटाए जाने का आग्रह किया है, लेकिन कंपनी के अधिकारी राशि लौटाने को लेकर कुछ भी बोलने से बचते रहे।

हालांकि जिस पते पर राशि बैंक में जमा कराई गई थी वह पता फर्जी है। इसको लेकर ही थाने में दर्ज प्राथमिकी में पोड़ैयाहाट के
गणपत ठाकुर, फणिभूषण गिरि, काकोरी परूआ, मंजित परूआ गिरि, वीरेंद्र कुमार आदि के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गई है।


ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग