17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटे शहरों में भी थ्रीजी सेवा

छोटे-छोटे शहरों के लोग भी थ्री जी का फायदा उठा सकेंगे। बीएसएनएल ने इसके लिए पहल की है। बीएसएनएल ने छोटे-छोटे व्यस्त शहरों की सूची तैयार की है, जहां थ्री जी सेवा शुरू की जानी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Gite

May 07, 2015

3G

3G

दुमका।
छोटे-छोटे शहरों के लोग भी थ्री जी का फायदा उठा सकेंगे। बीएसएनएल ने इसके लिए पहल की है। बीएसएनएल ने छोटे-छोटे व्यस्त शहरों की सूची तैयार की है, जहां थ्री जी सेवा शुरू की जानी है।


बीएसएनएल के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा लोगों तक थ्री जी सेवा पहुंचाना ही मकसद है। दुमका जिले के अलावा देवघर जिले का मधुपुर, जामताड़ा जिले का मिहिजाम, गोड्डा जिले का महागामा, साहिबगंज जिले का राजमहल व पाकुड़ जिले का सिंघासी प्रमुख है।


संताल परगना में बीएसएनएल की वायस सेवा को ओर बेहतर करने के लिए टीडीएम कार्यालय ने अतिरिक्त बेस ट्रांससिवर स्टेशन (बीटीएस) लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए कई स्थानों में मोबाइल टावर भी लगेंगे। लैंडलाइन सेवा में सुधार के लिए भी बीएसएनएल कई बिंदुओं पर काम कर रही है।


ये भी पढ़ें

image