‘ बेणेश्वर धाम हर हाल में डूंगरपुर में ही रहे, जनता की भावना सीएम तक पहुंचाएंगे ‘
बांसवाड़ा-डूंगरपुर के पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि राज्य सरकार ने 19 जिले बनाकर ऐतिहासिक कार्य किया लेकिन डूंगरपुर का ऐतिहासिक बेणेश्वर धाम सलूंबर जिले में नहीं जाकर डूंगरपुर जिले में ही रहे। जनता की इस भावना को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। डूंगरपुर को बांसवाड़ा संभाग में लेने के सवाल पर कहा कि यह भौगोलिक दृष्टि से सरकार ने किया लेकिन फिर भी अगर जनता की भावना बांसवाड़ा की बजाय उदयपुर संभाग में रहने की है तो इससे राज्य सरकार को अवगत कराएंगे। भगोरा ने कहा कि चौरासी विधानसभा में हमने जो मांगा वह सीएम ने दिया है।