
library, rejuvenation of libraries, Library in school. Primary school, World Book Day, government schools in jodhpur, jodhpur news
करीब सवा सौ साल का इतिहास अपनी झौली में समेट कर जिले के सबसे बड़े विद्यालय होने का गौरव प्राप्त राजकीय महारावल उच्च माध्यमिक विद्यालय नौवीं से 12वीं तक हिन्दी के साथ ही अंग्रेजी माध्यम शुरू कर चर्चाओं में आने के बाद अब एक और नवाचार हाथ में लिया है। डूंगरपुर नगरपरिषद् के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान से प्रेरित होकर विद्यालय ने कक्षा नौं में प्रवेश लेेने वाली समस्त नवप्रवेशी बालिकाओं का नि:शुल्क दाखिला देने की योजना बनाई है। संस्थाप्रधान दीपिका द्विवेदी ने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्यालय स्टॉफ ने यह योजना हाथ में ली है। इसके तहत कक्षा नौ में प्रवेश लेने वाली समस्त वर्गों की बालिकाओं से विकास शुल्क सहित विभिन्न शुल्क नहीं लिए जाएंगेे। यह राशि विद्यालय स्टॉफ की ओर से दी जाएगी। फिलहाल नौंवी की सामान्य वर्ग की बालिकाओं की फीस 420 एवं अन्य वर्गों के लिए 320 रुपए हैं।
जिला मुख्यालय पर संचालित इस विद्यालय का चयन प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना विद्या-दान कोष के लिए हुआ है। इस योजना के लिए यह जिले का एक मात्र विद्यालय है, जिसे एकमुश्त 50 लाख रुपए का अवार्ड मिलेगा। इस राशि से विद्यालय में विभिन्न विकासोन्मुखी कार्य शुरू हो गए हैं।
मंदिर
[typography_font:14pt]. 50 लाख रुपए विद्यादान कोष के लिए चयनित
[typography_font:14pt;" >
----------
- समकालीन समय का ही जिला पुस्तकालय भी विद्यालय परिसर में हैं संचालित
- दीपिका द्विवेदी, प्रधानाचार्य, राजकीय महारावल स्कूल
Published on:
27 Apr 2018 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
