
डूंगरपुर में तीन हजार हजार रुपए में बिक रहा स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स
मिलन शर्मा @ डूंगरपुर. राज्य सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला मुख्यालयों पर स्पोट््र्स कॉम्पलेक्स की सुविधा उपलब्ध कराई हैं, लेकिन प्रदेश में डूंगरपुर एक ऐसा जिला है जहां स्पोट््र्स कॉम्पलेक्स खेलकूद गतिविधियों के कम और वैवाहिक आयोजनों एवं निजी पार्टियों के लिए ज्यादा काम आ रहा है। जी हां यह हकीकत है। कॉॅम्पलेक्स को कायदे ताक में रखकर मनमर्जी की राशि में किराए पर दिया जा रहा है। साथ ही इसकी एवज में आने वाली राशि का भी कोई हिसाब-किताब तक नहीं है। वित्तीय अनियमितता का यह मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद खेल विभाग के अधिकारी को तलब कर जानकारियां जुटानी शुरू कर दी हैं।
यह है मामला
जिला मुख्यालय पर श्रीहरिदेव जोशी सामान्य चिकित्सालय के पाश्र्व हिस्से में स्पोट््र्स कॉम्पलेक्स है। वर्षों से बजट के अभाव में यह चारदीवारी युक्त स्पोट््र्स कॉम्पलेक्स आधा-अधूरा बना हुआ है। इसमें मुख्यत: खेलकूद गतिविधियां होती रहती हैं। लेकिन, यहां कुछ समय से खेल गतिविधियां बाधित कर निजी आयोजनों के लिए भी मौखिक स्वीकृति देना सामने आया है। इस एवज में आयोजकों से प्रतिदिन के तीन से पांच हजार रुपए लेकर रसीद भी दी जा रही है। इन रसीदों के संबंध में विभाग के पास कोई हिसाब भी नहीं है। बगैर सक्षम स्वीकृति के थमाई जा रही रसीदों से फर्जीवाड़े की बू आ रही है।
खिलाडिय़ों ने जताई कड़ी आपत्ति
जिला बैंडङ्क्षमटन संघ के उपाध्यक्ष महावीर जैन कासलीवाल, जिला सचिव अनिल पारीख एवं बंशीलाल कटारा ने कहा कि स्पोट््र्स कॉम्पलेक्स खेलकूद गतिविधियों के लिए बना है। लेकिन, खेल विभाग अवैध रुप से रसीदे काटकर निजी आयोजन शादी ब्याह करवा रहा है। यह ट्रेड चला, तो खेल गतिविधियां बाधित होगी। हमने कलक्टर को आपत्ति दर्ज करवाई है।
रसीद पर खेल अधिकारी की मुहर
आयोजकों को थमाई जाने वाली इन रसीदों पर जिला खेलकूद अधिकारी की मुहर लगाई जा रही है। इस संबंध में खेल अधिकारी ने अनभिज्ञता जाहिर की है। रसीदों पर खेलकूद विभाग में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नानुराम डिण्डोर के दस्तख्त किए हुए हैं। आयोजक इन्हीं रसीदों के आधार पर आयोजन कर रहे हैं।
रुपए लेते हैं, फिर मेंटनेंस में खर्च करते हैं...
जिला खेलकूद विभाग में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नानुराम डिण्डोर ने बताया कि लक्ष्मण मैदान एवं स्पोट््र्स कॉम्पलेक्स में आयोजन की स्वीकृति जिला कलक्टर द्वारा दी जाती है। मैंने रसीद काटते समय ही बता दिया था कि स्वीकृति ले आना। लेकिन, पार्टी ने सीधे ही लगा दिया है। इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को मैदान दिया था। प्रतिदिन के हिसाब से कोई राशि तय नहीं की है। आयोजन और व्यक्ति देखकर ले लेता हूं। राशि के संबंध में कोई हिसाब नहीं रखा है। जब कभी कोई खर्च आता है, तो मैंटनेंस करवा देता हूं। रसीद बुक से ही लक्ष्मण मैदान में भी कोई आयोजन होने पर रसीद काट रहे हैं।
मेरी जानकारी में ही नहीं है...
मैंने कुछ समय पहले ही चार्ज लिया है। मुझे मैदान एवं स्टेडियम आदि के बारे में कुछ बताया ही नहीं जा रहा है। कुछ भी कहने पर कार्मिक धमकियां देते हैं। मुहर, चैकबुक, कार्यालय की चाबियां आदि कार्मिकों ने कब्जे में ले रखी है। कलक्टर ने इस प्रकरण को लेकर तलब किया है। तत्थ्यात्मक जानकारी के साथ पेश होंगे। - रमेश माहेश्वरी, जिला खेलकूद अधिकारी
Published on:
17 Feb 2023 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
