
सर्दी की आहट, सज गया गर्म कपड़ों का बाजार
सर्दी की आहट, सज गया गर्म कपड़ों का बाजार
डूंगरपुर. ठंड के दस्तक देते ही शहर में ऊनी व गर्म कपड़ों की दुकानें सज गई हैं। जेल के सामने लगे तिब्बती बाजार में ऊनी वस्त्रों का बाजार गर्म दिख रहा है। इस बाजार में पहुंचकर लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं।
शहर के रतनपुर रोड पर भी गर्म कपड़ों और कम्बलों का बाजार सजा हुआ है। यहां पर कतारों में कई गर्म कपड़ों की दुकाने सजी हुई है। शहर के पुराने बाजार व नए शहर में भी दुकाने और शो रूम ऊनी व गर्म कपड़ों से भरने लगे हैं।
लोग सर्दी से बचाव के लिए अभी से गर्म कपड़े खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं। ठंड की आहट से अच्छी बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है। इस बाजार में शहर के अलावा आसपास के गांवों के लोग भी खरीदारी के लिए आते हैं।
इनकी बढ़ गई है मांग
बाजार में ये है खास ऊनी कपड़ों में ब्लासम, रोजी क्रिस्टीना, फेदर किस्म के ऊन की मांग कम है। जबकि जींस जैकट, ऊनी शर्ट, स्वेटर, मफलर गर्म टोपियां सहित विभिन्न गर्म कपड़ों व रजाई, खेस, कंबल आदि की अच्छी मांग है। इस बाजार एक दाम होने से लोग मोलभाव ना करके पसंद आने पर खरीद कर ले जाते हैं।
गर्म तासीर के पदार्थों की मांग बढ़ी
लोगों के खान-पान में भी बदलाव आ गया है। अब लोग ठंडी तासीर के पदार्थ लस्सी, आइसक्रीम, केले की जगह अब गर्म तासीर के पदार्थ पसंद करने लगे है। सर्दी के बढऩे के साथ ही बाजार में मंूगफली, गुड़, खजूर, मुन्नक्का, पिस्ता, बादाम, अखरोट गजक, तिल पट्टी, रेवड़ी, ध्यवनप्रास, केसर आदि की बिक्री बढ़ रही है। इसके चलते दुकानदारों ने भी ठंडी तासीर की जगह गर्म तासीर के पदार्थ बेचना शुरू कर दिया है। का उपयोग बढऩे से मांग बढ़ भी बढ़ रही है। वही लोगों ने खाने में भी मक्की का उपयोग शुरू कर दिया है।
Published on:
29 Nov 2019 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
