
कम्प्युटर स्क्रीन से मोबाइल पर फोटो क्लिक कर देते एक्सरें
- ये हाल है वागड़ के जिला अस्पताल का
- सात दिन से एक्स-रे फिल्म निकालने वाला ङ्क्षप्रटर खराब
डूंगरपुर. मरीज से डॉक्टर पूछते है एक्सरा दिखाएं तो मरीज मोबाइल पर दिखाता है। डॉक्टर भी अचरज में पड़ जाते है कि ये क्या है, दिख भी ढंग से नहीं रहा है। तब मरीज बताता है कि अस्पताल से ही मोबाइल में दिया है क्योंङ्क्षक वहां पर एक्सरा फिल्म निकालने वाला ङ्क्षप्रटर ही खराब पड़ा है।
इस तरह की व्यवस्था की तस्वीर आपको डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर दिखने को मिलेगी। असल में यहा के जिला अस्पताल में मरीजों को सुविधाएं तो नहीं मिल रही है और दुविधाएं बढ़ गई है। यहां चिकित्सक जो एक्सरा लिखते वो हो तो जाता है लेकिन उसकी फिल्म नहीं मिल पाएगी क्योंकि डूंगरपुर के जिला अस्पताल में सात दिन से एक्स-रे फिल्म निकालने वाला ङ्क्षप्रटर खराब पड़ा है। वहां मरीज को कम्प्युटर स्क्रीन पर एक्सरा की फिल्म का फोटो उसके मोबाइल पर में ङ्क्षखचवा देते है और वहीं उसका एक्सरा होगा। अगर मरीज के पास स्मार्ट मोबाइल नहीं है तो उसकेे पास परेशान होने के अलावा कुछ नहीं होगा।
जिले में मौसमी बीमारी बढऩे के साथ ही मरीजों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। चिकित्सालय के एक्स-रे कक्ष में प्रतिदिन 80 से 90 मरीजों के एक्स-रे हो रहे है लेकिन मशीन खराब होने से उनको फिल्म का ङ्क्षप्रट नहीं दे पा रहे है। ङ्क्षप्रटर खराब होने की शिकायत चिकित्सा अधिकारी को भी दे रखी है।
चिकित्सा विभाग में मरीजों को सुचारु रुप से सुविधा देने व साफ सफाई को लेकर जिला कलक्टर डां इंद्रजीत यादव ने पहल भी की थी और पूर्व में चिकित्साालय का निरीक्षण किया तब स्थितियां ठीक हुई थी और कमियां को दूर करते हुए लापरवाह को पाबंद भी किया था।
—-
दवाई वितरण काउंटर के बाहर टपक रहा गंदा पानी
चिकित्सालय में मुख्यमंत्री नि:शुल्क योजना में मिलने वाली दवाइयों के वितरण के लिए कोविड भवन में खोली गई एकल खिडक़ी के वहां करीब एक महीने से वार्डों के बाथरुम से निकलने वाले गंदे पानी का पाइप लाइन से रिसाव हो रहा है। पानी दवाई लेने आ रहे मरीजों पर गिर रहा है। रिसाव से दवाइ कक्ष की दीवारों में पानी आ रहा है। इससे दवाई खराब होने के कारण एक काउंटर बंद करना पड़ा और उसको फिर से चिकित्सालय के अंदर शुरू करना पड़ा।
Published on:
27 Sept 2022 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
