डूंगरपुर आयुक्त के खिलाफ नगरपरिषद् बोर्ड लामबद
– सभापति व उपसभापति सहित पार्षदों ने दिया आयुक्त के खिलाफ ज्ञापन
कार्रवाई नही करने पर काली पट्टी बांध करेंगे विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी
डूंगरपुर. नगरपरिषद् आयुक्त के खिलाफ नगरपरिषद् के मौजूदा बोर्ड के सभापति, उपसभापति सहित कई पार्षदों ने हल्ला बोल दिया है। सभापति अमृतलाल कलासुआ, उपसभापति सुदर्शन जैन सहित चार पार्षदों ने कलक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री को ज्ञापन सौंप कर आयुक्त के लिखाफ लिखित में शिकायत दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दे डाली है। ज्ञापन में बताया कि नगरपरिषद् आयुक्त दुर्गेंश रावल के पदभार ग्रहण करने बाद कोई भी कार्य नहीं कर रहे हैं। आयुक्त नगर परिषद् बोर्ड की पूर्णतया अवेहलना कर रहे हैं। ज्ञापन सौंपते समय पार्षद भुपेश सुथार, भरत जोशी, नरेश यादव व अशोक चौबीसा आदि मौजूद रहे। ज्ञापन में प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने पर काली पट्टी बांध कर विरोध-प्रदर्शन करने तथा आंदोलन करेंगे व आंदोलन करेंगे।