
कुवैत से लौटते युवाओं से 290.68 ग्राम के दो सोने के बिस्किट जब्त
डूंगरपुर
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से की जा रही नाकाबंदी के तहत सदर थाने की टीम ने कुवैत से लौट रहे तीन युवाओं से 290.68 ग्राम वजन के दो सोने के बिस्किट जब्त किए। इसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में चालक सहित चार जनों को डिटेन किया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तीजवड़ में सघन नाकेबंदी के दौरान थानाधिकारी प्रभुलाल, साइबर थाने की टीम ने यहां से गुजर रही कार को रूकवाया। पूछताछ की तो कार चालक ने बताया कि वो अहमदाबाद एयरपोर्ट से कुवैत से आए तीन युवाओं को सात हजार रुपए तय किराये में छोड़ने बांसवाड़ा जा रहा हैं। इस पर कार की तलाशी ली गई तो ड्राइविंग सीट कवर के अंदर 290.68 ग्राम वजन के दो सोने के बिस्किट बरामद किए। पुलिस ने प्रकरण में बांसवाड़ा के आमजा के संदीप पुत्र रमणलाल पंचाल, बामनपाड़ा के किशोर पुत्र प्रकाश चंद्र पंचाल, बोरी के प्रवीण कुमार पुत्र मणीलाल पंचाल तथा कार चालक नवापादर गढ़ी के पंकज पाटीदार पुत्र दिलीप पाटीदार को डिटेन किया।
Published on:
09 Nov 2023 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
