30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर

पीटीईटी परीक्षा शुरू, परीक्षा केन्द्रों पर उमड़ा हुजूम

डूंगरपुर.गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के संयोजन में पीटीईटी परीक्षा रविवार को शुरू हुई। परीक्षा को लेकर जीजीटीयू की ओर से कई नवाचार किए गए हैं, जो अभ्यर्थियों के लिए सुविधाजनक बन रहे हैं। राज्य समन्वयक प्रो. मनोज पंड्या ने बताया कि मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, अस्त्र-शस्त्र, नोट्स, पठन सामग्री ताबी?, गंडा, जेवरात, चेन, मेटल वस्तु आदि प्रतिबंधित किए गए हैं। वहीं, पुरुष अभ्यर्थी को आधी बांह की शर्ट, कुर्ता, पेंट व स्लीपर, महिला अभ्यर्थी को आधी बांह का कुर्ता, टीशर्ट, ब्लाउज, पेंट, सलवार सूट

Google source verification

पीटीईटी परीक्षा शुरू, परीक्षा केन्द्रों पर उमड़ा हुजूम
– डूंगरपुर में 15 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत
डूंगरपुर.गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के संयोजन में पीटीईटी परीक्षा रविवार को शुरू हुई। परीक्षा को लेकर जीजीटीयू की ओर से कई नवाचार किए गए हैं, जो अभ्यर्थियों के लिए सुविधाजनक बन रहे हैं। राज्य समन्वयक प्रो. मनोज पंड्या ने बताया कि मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, अस्त्र-शस्त्र, नोट्स, पठन सामग्री ताबी?, गंडा, जेवरात, चेन, मेटल वस्तु आदि प्रतिबंधित किए गए हैं। वहीं, पुरुष अभ्यर्थी को आधी बांह की शर्ट, कुर्ता, पेंट व स्लीपर, महिला अभ्यर्थी को आधी बांह का कुर्ता, टीशर्ट, ब्लाउज, पेंट, सलवार सूट, साडी, स्लीपर व बालों में साधारण रबर बैंड लगाने पर ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह नजर आया। सुबह ही केन्द्र के बाहर परीक्षार्थियों की उपस्थिति शुरू हो गई थी। सुबह दस बजे मेले सा माहौल नजर आया।

मोबाइल पर भेजे संदेश
परीक्षा में तकनीकी कारणों से जिन परीक्षा केंद्रों का पूरा पता प्रवेश पत्र पर अंकित नहीं है, ऐसे विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की कार्यकारी एजेंसी की ओर से उनके मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज भेजे गए। इन मैसेज से विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र की लोकेशन पता चली। इससे किसी भी प्रकार की उहापोह नहीं रहे और समय पर केंद्र पर पहुंच सके।

यह किए नवाचार
सभी परीक्षार्थियों को मिलेगी पर्सनालाइज ओएमआर।्र
किसी भी गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटे जाएंगे।
पहली बार अभ्यर्थी अपनी प्रश्न बुकलेट परीक्षा के बाद साथ ले जा सकेगा।
ओएमआर की कार्बन कॉपी भी ले जाने की अनुमति होगी।
उत्तर गलत बताने पर जता सकेंगे आपत्ति।
गृह जिले में ही अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र आवंटित।
दृष्टिबाधित व लिखने में अक्षम दिव्यांग के लिए श्रुत लेखक सुविधा।
प्रत्येक कक्ष में एक वीक्षक राजकीय रखना अनिवार्य।

डूंगरपुर : इंफो न्यूज
48 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं
15,529 विद्यार्थी हुए हैं पंजीकृत
7588 विद्यार्थी चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए पंजीकृत
7941 दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए पंजीकृत