समर कैंप का भव्य शुभारम्भ, पहले ही दिन दिखा अपार उत्साह
डूंगरपुर. कई दिनों से बेसब्री से इंतजार कर रहे बच्चे, अभिभावकों का इंतजार आखिरकार गुरुवार सुबह नौ बजे खत्म हुआ, तो बच्चों और अभिभावकों के चेहरे खिलखिला गए। राजस्थान पत्रिका की शैक्षिक प्रकोष्ठ पत्रिका इन एजुकेशन पाई की ओर से जिला मुख्यालय पर नवाडेरा स्थित वरदान स्कूल परिसर में समर कैंप का भव्य शुभारम्भ हुआ। बच्चों और अभिभावकों, टे्रनर और शिक्षकों की मौजूदगी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ उत्साह, उमंग और उल्लास भरे माहौल में समर कैंप शुरू हुआ, तो बच्चों में अपार उत्साह दिखा। पहले ही दिन समर कैंप में ज्ञान, मस्ती और मनोरंजन के सारे द्वार खुल गए। पहले दिन गुरुवार को बच्चों का काफी अच्छा रहा। घरों को लौटते बच्चे काफी खुश दिखे। उनका कहना रहा कि हमे यहां आकर बहुत अच्छा लगा। समर कैंप पूरे समर वेकेशन मेें चलना चाहिए।