राजस्थान : विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां शुरू
डूंगरपुर. विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की टिकट घोषणा के मामले में कांग्रेस पीछे है। स्थिति यह है कि अब तक कांग्रेस की तीन सूचियों में एक मात्र डूंगरपुर सीट पर ही प्रत्याशी की घोषणा हो पाई है। शेष तीन आसपुर, सागवाड़ा एवं चौरासी विधानसभा क्षेत्रों में अब भी प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार है। सूची जारी नहीं होने से दावेदारों की धडक़नें भी तेज होने लगी है। इसी बीच नामांकन की तिथि नजदीक आने के साथ ही जिनके नामों की घोषणा पार्टी स्तर पर हो चुकी है, वे शुभ मुहूर्त के साथ नामांकन दाखिल करने की तैयारियों में भी जुटे हुए है।
अब तक 9 दलों ने की घोषणा
डूंगरपुर की 9 सीटों पर अब तक 9 राजनीतिक दल विभिन्न विधानसभाओं में प्रत्याशियों का चेहरा स्पष्ट कर चुके है। प्रत्याशियों की घोषणा के मामले में भाजपा सबसे आगे है, जिसने चारों विधानसभाओं पर प्रत्याशी तय कर दिए है। दूसरे नंबर पर आप है, जिसने तीन एवं उसके बाद बीएपी है, जिसने दो सीटों पर प्रत्याशियों की तस्वीर साफ कर दी है। घोषित प्रत्याशियों ने चुनावी प्रचार की रणनीति, कार्यकर्ताओं व जनता से संपर्क के साथ ही अपनी दिनचर्या भी इसी के अनुरूप तय कर दी है।
विरोध से बचने की जुगत
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को तय करने को लेकर पूर्व में आवेदन भी लिए थे। डूंगरपुर की चारों सीटों पर कई नेता दावेदारी जता चुके है। इसी प्रकार से अन्य दलों में भी दावेदारी एक से अधिक कर चुके है। ऐसे में प्रत्याशी की घोषणा के बाद किसी प्रकार के विरोध के स्वर न उठे इस लिहाज से सभी पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर अंतिम रूप से प्रत्याशी की घोषणा को लेकर विभिन्न पार्टियों के स्तर पर मंथन किया जा रहा है।
प्रत्याशी घोषणा फैक्ट फाइल
डूंगरपुर जिले में कुल विधानसभा सीट- 4
भाजपा - 4
कांग्रेस- 1
आप- 3
बीएपी- 2
बीटीपी - 1
बसपा- 2