24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली से अहमदाबाद सुपर लग्जरी बस सेवा शुरू

अहमदाबाद एवं जयपुर जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा, रात्रि साढ़े नौ के बाद भी मिलेगी उदयपुर के लिए अब बस

2 min read
Google source verification
दिल्ली से अहमदाबाद सुपर लग्जरी बस सेवा शुरू

दिल्ली से अहमदाबाद सुपर लग्जरी बस सेवा शुरू

डूंगरपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम डीलक्स आगार जयपुर ने दिल्ली से अहमदाबाद वाया डूंगरपुर-उदयपुर के लिए सुपर लग्जरी सेवा (स्कानिया) बस सेवा शुरू की है। स्थानीय रोडवेज आगार के मुख्य प्रबंधक महिपालसिंह भगोरा ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की मांग पर दिल्ली से अहमदाबाद वाया उदयपुर सुपर लग्जरी सेवा तीन मार्च से शुरू की है। इसके तहत दिल्ली से अहमदाबाद के लिए यह बस शाम तीन बजे रवाना होकर रात्रि साढ़े नौ बजे जयपुर, सुबह साढ़े पांच उदयपुर होते हुए सुबह साढ़े सात बजे डूंगरपुर पहुंचेगी। यह बस डूंगरपुर से तुरंत निकलते हुए सुबह पौने 11 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वहीं, अहमदाबाद से दिल्ली के लिए यह बस शाम छह बजे उठेगी। रात्रि साढ़े नौ बजे डूंगरपुर पहुंचेगी। यहां से तुरंत निकलते हुए रात्रि साढ़े 11 बजे उदयपुर एवं सुबह सात बजे जयपुर तथा दोपहर 12 बजे यात्रियों को दिल्ली उतार देगी। भगोरा ने बताया कि वातानुकूलित इस बस का डूंगरपुर से उदयपुर का 245, अजमेर का 835, जयपुर का 1100 एवं दिल्ली का 1981 रुपए किराया होगा। डूंगरपुर से अहमदाबाद का किराया 392 रुपए होगा।

जयपुर के लिए एक और बस
मुख्य प्रबंधक भगोरा ने बताया कि जयपुर के लिए एक और बस सेवा शुरू की है। सुपर लग्जरी वातानुकूलित बस सेवा जयपुर से सुबह 11 बजे रवाना होकर शाम सात बजे उदयपुर पहुंचेगी। साढ़े सात बजे उदयपुर से रवाना होकर रात्रि साढ़े नौ बजे डूंगरपुर पहुंचेगी। वहीं डूंगरपुर से यह बस सुबह साढ़े सात बजे उठेगी तथा उदयपुर साढ़े नौ बजे और शाम छह बजे जयपुर उतारेगी।

डूंगरपुर को मिली छह और नई बसे
डूंगरपुर आगार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय से छह और नई बसों की सौगात मिली है। गुरुवार देर शाम को प्रबंध निदेशक ने कुल 508 नई बसे आवंटित की है। इसमेें डूंगरपुर को छह नई बसे आवंटित की है। इससे पूर्व भी डूंगरपुर को पांच नई बसे मिली थी। हालांकि, मांग 20 नई बसों की चली आ रही है।

बड़ी खबरें

View All

डूंगरपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग