डूंगरपुर
राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव निजामुद्दीन, अमृता धवन सोमवार को डूंगरपुर पहुंचें। यहां नवनियुक्त डूंगरपुर जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार के पदभार ग्रहण के बाद विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में पार्टी पदाधिकारियों ने एकजुटता का पाठ पढ़ाया।
सितंबर में जारी होगी पहली सूची
प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि हमको समझना होगा कि देश कहां जा रहा है। क्या देश में लोकसभा में सांसद की आवाज को दबाया जा सकता है। देश में ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई से डरा धमकाकर कुचलने की साजिश रचकर देश में भय व आतंक का माहौल पैदा करके क्या शासन चलाया जा सकता है। ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स आए, हम घबराने वाले नहीं है, हम महात्मा गांधी के अनुयायी है। डोटासरा ने कहा कि हमको उठ खड़ा होना होगा। सबको मिलकर आगे बढ़ना होगा। आपसी झगड़े मिटाने होंगे। इधर, पत्रकारों से बातचीत में प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सितम्बर माह में पहली सूची जारी करने की कोशिश की जाएगा। हालांकि यह आलाकमान का काम है। उनके सामने हम अपनी राय रखेंगे। इसको लेकर सर्वे भी चल रही है।